हिमाचल : 1714 नए संक्रमितों के मुकाबले 2005 मरीज हुए ठीक, आठ ने गंवाई अपनी जान

प्रदेश में कोरोना का कहर कम होता दिखाई दे रहा हैं जहां लगातार रिकवर होने वाले मरीजों का आंकड़ा नए संक्रमितों के मुकाबले ज्यादा आ रहा हैं। बीते दिन शनिवार को भी 1714 नए पॉजिटिव मामले आए जबकि 2005 मरीज ठीक हुए हैं। लेकिन वहीँ प्रदेश में आठ लोगों ने अपनी जान गंवाई है। शिमला, चंबा और कांगड़ा जिले में 2-2 लोगों की मौत हो गई, वहीं ऊना और कुल्लू में 1-1 मरीज की जान गई है। इस दौरान कोरोना की जांच के लिए 10579 लोगों के सैंपल लिए गए।

प्रदेश में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 9453 है। अब तक प्रदेश में कुल 269291 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें से 255848 ठीक हो गए हैं। 3969 की मौत हुई है। बिलासपुर जिले में 676, चंबा 270, हमीरपुर 861, कांगड़ा 1658, किन्नौर 203, कुल्लू 373, लाहौल-स्पीति 27, मंडी 1247, शिमला 1254, सिरमौर 824, सोलन 1153 और ऊना में 907 सक्रिय मामले हैं।

उधर, ऊना जिले में सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को खोलने और बंद करने को लेकर लगाई गई बंदिशों को हटा दिया गया है। उपायुक्त राघव शर्मा ने बताया कि कोविड के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए जिला की सीमा के भीतर दुकानों, बाजार, बाजार परिसर और मॉल को शाम 6:30 बजे तक खुले रखने की समय सीमा निर्धारित की थी। उन्होंने बताया कि 30 जनवरी से समय सीमा की बंदिशों के हटा दिया गया है। उन्होंने बताया कि दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को नो मास्क नो सर्विस के नियम और कोविड अनुरूप व्यवहार की पूर्व की भांति अनुपालना सुनिश्चित करते रहना होगा। उन्होंने कहा कि आदेशों की अवहेलना करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर अन्य जिले सोमवार को फैसला लेंगे।