बाड़मेर : संक्रमितो की संख्या घटने के साथ ही खाली हुए अस्पतालों में बेड, घटी ऑक्सीजन की डिमांड

लॉकडाउन की सख्ती का असर ही हैं कि संक्रमण घटता जा रहा हैं और आंकड़ों में कमी देखी जा रही हैं। जिले में शनिवार को 167 नए पॉजिटिव आए। एक रोगी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं एक दिन में 536 रोगी ठीक होकर घर लौट गए। वहीं अस्पतालों में भी इसका असर दिख रहा है। जिला अस्पताल में इमरजेंसी समेत अन्य वार्डों में 16 बेड खाली है। ऑक्सीजन की डिमांड रोजाना 300 सिलेंडर कम हो चुकी है। इधर, जिले में बच्चे भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। शनिवार को शिव निवासी आठ वर्षीय एक बच्चे की कोराेना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पिछले एक माह में बच्चों के पांच केस सामने आ चुके हैं। हालांकि चार बच्चे ठीक होकर घर भी लौट गए। अभी एक ही एक्टिव केस है।

जिले में वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी है। वैक्सीन की सप्लाई भी नियमित नहीं हो रही है। 60 प्लस व 45 प्लस की उम्र के लोगों का टीकाकरण 70 फीसदी हो चुका है। वहीं 18 से अधिक उम्र के जिले में अब तक 10 हजार लोगों को ही कोरोना के टीके लगे हैं। इतना ही नहीं कई ब्लॉक में इस उम्र के एक भी व्यक्ति को डोज नहीं लगी है। बायतु में 597, बालोतरा 2534, बाड़मेर 3694, चौहटन 603, धोरीमन्ना 499, गडरारोड 291, गुड़ामालानी 164, रामसर 604, सेड़वा 0, शिव 352, सिणधरी 528, सिवाना में 585 को टीके लगे हैं। अब वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ानी हाेगी तभी सभी लोगों को टीके लग पाएंगे।

राजस्थान में घटकर 10 फीसदी पर आई संक्रमण दर, मिले 6103 नए मरीज, 115 लोगों की मौत

कोरोना का संक्रमण राजस्थान में नियंत्रण में आता दिखाई दे रहा हैं जहां शनिवार को 39 दिन बाद संक्रमण की दर घटकर 10 फीसदी पर आ गई और राज्य में 6103 नये मरीज मिले है, जबकि 115 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में जयपुर को छोड़कर शेष सभी 32 जिलों में 500 से कम नये केस मिले है। वहीं 33 में से 26 जिले ऐसे है, जहां संक्रमण की दर 10 फीसदी से भी नीचे रही है। राज्य में जिस तेजी से कोरोना संक्रमण के केस कम आ रहे है उसकी तुलना में मौत की संख्या अभी भी ज्यादा है। शनिवार को 115 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है। इसमें जयपुर में 21, जोधपुर में 11, उदयपुर 8, पाली, अलवर में 7-7 और भरतपुर जैसलमेर में 5-5 मौत हुई है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी कोरोना से मौत हुई है।