Omicron In India: विदेशों से रायपुर आए 16 NRI अब भी लापता, 10 ने दिए गलत नंबर

कोरोना वायरस के ओमीक्रॉन वेरिएंट को फैलने से रोकने के लिए सरकार तमाम कोशिशें कर रही है, लेकिन कुछ लोगों की लापरवाही इन कोशिशों पर पानी फेर सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि विदेशों से रायपुर आए 16 लोगों का कोई पता नहीं लग पा रहा है। यह सभी लोग पिछले एक हफ्ते में रायपुर आए थे। इनमें से 10 लोगों ने गलत नंबर दिए हैं, 4 ऐसे हैं जिनसे फोन पर संपर्क नहीं हो पा रहा। आपको बता दे, केंद्र और राज्य सरकार ने गाइडलाइन जारी कर विदेश से लौट रहे सभी नागरिकों की जांच और उन्हें आइसोलेट करने की बात कही है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 27 नवंबर से 2 दिसंबर तक विदेशों से रायपुर आने वालों की तादाद 243 है। इसमें अमेरिका, लंदन जैसे देशों से आने वाले लोग शामिल हैं। रायपुर के एयरपोर्ट पर काउंटर बनाए गए हैं । प्रदेश की सरकार को केंद्र से हर दिन छत्तीसगढ़ आने वालों की जानकारी मिल रही है। ऐसे लोगों को एयरपोर्ट पर रोककर उनकी जानकारी ली जा रही है। एहतियात के तौर पर उन्हें होम क्वारैंटाइन पर रहने को कहा गया है। सभी की कोविड जांच की गई है। अब तक विदेशों से आए लोगों में संक्रमण की बात रायपुर में सामने नहीं आई है।

बिलासपुर में दो NRI संक्रमित हुए

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में विदेश से आए दो लोग पॉजिटिव मिले हैं। इनमें एक युवक और एक महिला है। दोनों अमेरिका से लौटे हैं। उनके RTPCR टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें निगरानी में रखा है। साथ ही जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल भुवनेश्वर भेजे गए है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल, विभाग ने दोनों लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर उनके संपर्क में आने वालों की जांच शुरू कर दी है।

उधर, कर्नाटक में ओमिक्रॉन से संक्रमित मिले 2 लोगों में से एक व्यक्ति लापता है। राज्य सरकार ने बताया कि एक निजी लैब से कोविड निगेवटिव सर्टिफिकेट मिलने के बाद से वह शख्स लापता है। प्रशासन उन 10 और लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रहा है जो कथित तौर पर हवाईअड्डे से लापता हो गए थे।