राजस्थान के लिए अच्छी खबर, 33 में से 32 जिलों में नहीं हुई कोरोना से कोई मौत, 155 नए पॉजिटिव

कोरोना की दूसरी लहर का कहर अब थमने लगा हैं जहां संक्रमितों का आंकड़ा कम आने के साथ ही मौतों का आंकड़ा भी लगातार घाट रहा हैं। बुधवार का दिन राजस्थान के लिए राहत भरा रहा जहां 33 में से 32 जिलों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई जबकि 10 जिलों में एक भी कोरोना का नया पॉजिटिव केस सामने नहीं आया। बुधवार को 23 जिलों में कोरोना के 155 नए पॉजिटिव केस मिले। इसके अलावा डूंगरपुर जिले में एक मरीज ने कोरोना से दम तोड़ा। वहीं, 364 मरीज रिकवर भी हुए। इनके बाद अब 2178 एक्टिव केस बचे हैं। 23 जून तक प्रदेश में 9,51,548 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। लेकिन 9,40,465 लोग रिकवर हो गए हैं। राजस्थान में कोरोना से अब तक 8,905 मौतें हो चुकी हैं।

लगातार तीसरे दिन बुधवार को सबसे ज्यादा 31 कोरोना पॉजिटिव केस अलवर में सामने आए। यहां 40 लोग रिकवर हुए और एक भी मौत नहीं हुई। इसके बाद जयपुर में 28 पॉजिटिव केस, 54 रिकवर और एक भी मौत नहीं हुई। वहीं, जोधपुर में 20 पॉजिटिव व 22 रिकवर हुए। यहां एक भी मौत नहीं हुई। चिकित्सा विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट में 8 जिले ऐसे हैं। जिनमें एक भी मौत नहीं हुई और नाहीं कोरोना का नया केस आया। इन जिलों में बाड़मेर, भीलवाड़ा, बूंदी, चुरु, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जालौर, सवाईमाधोपुर और टोंक है।