मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में महाशिवरात्रि के मौके पर आयोजित भंडारे में साबूदाना की खिचड़ी व आलू की मिठाई खाने के बाद 1500 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें उल्टियां हुईं। सभी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। आधिकारिक तौर पर उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार, मंगलवार को पिपरी के पास दहीबेड़ा में आयोजित सामूहिक भोज में खाद्य पदार्थ खाने वाले 1500 से अधिक ग्रामीणों को उल्टी की शिकायत के बाद जिला चिकित्सालय पहुंचाकर इलाज प्रारंभ किया गया है। प्रारंभिक रूप से फूड पायजनिंग से पीड़ित लोगों के इलाज की कमान जहां जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने संभाली रखी है।
जिलाधिकारी तेजस्वी एस. नायक ने बताया कि उल्टी से प्रभावित समस्त लोगों को जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कर समुचित उपचार किया जा रहा है। उल्टी प्रभावितों के समुचित इलाज के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला चिकित्सालय की सिविल सर्जन डॉ़ अनिता सिंगारे को समुचित निर्देश दिए गए है। पीड़ितों को जो भी दवाई की आवश्यकता होगी, उन्हें नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।