हिमाचल में नहीं थम रहा कोरोना मौतों का आंकड़ा, आज गई सात की जान, 1403 नए संक्रमित

कोरोना का दौर जारी है जहां हिमाचल में संक्रमितों का आंकड़ा तो घटता जा रहा हैं लेकिन मौतों का आंकड़ा अभी भी चिंता का कारण बना हुआ हैं। आज के आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में 1403 नए संक्रमित मिले हैं जबकि सात लोगों की मौत हो गई। वहीँ आज रिकवर होने वाले मरीजों का आंकड़ा 1005 रहा जिसके बाद सक्रिय केसों की संख्या 9672 हो गई। प्रदेश में मंगलवार को 10437 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। मरने वालों में जिला शिमला की 53 और 70 वर्षीय महिला, जिला ऊना के 60 और 75 वर्षीय व्यक्ति, जिला कांगड़ा के 72 वर्षीय महिला, जिला मंडी के 52 वर्षीय व्यक्ति और हमीरपुर जिले की 75 वर्षीय महिला शामिल है।

IGMC में कोरोना के 65 मरीज दाखिल

IGMC में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार देर शाम तक अस्पताल में 65 मरीज दाखिल थे। एकाएक मामले बढ़ने के बाद अस्पताल प्रबंधन की चिंता बढ़ गई है। IGMC के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए आईसोलेशन वार्ड में 115 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। प्रबंधन का यह भी कहना है कि कोविड मरीजों की संख्या बढ़ती है तो मेडिसिन वार्ड तक खाली करवाया जा सकता है। चूंकि यहां पर ऑक्सीजन की व्यवस्था है तो ऐसे में यह सुविधा शुरू की जा सकती है।