मेले में चाय पीते ही बेहोश हुए 14 लोग, अफीम मिले होने की आशंका

राजस्‍थान के अलवर में स्थित भिवाड़ी में सोमवार को बाबा मोहनदास के मेले में एक साथ 14 लोग चाय पीते ही बेहोश हो गए। इन सब लोगों ने एक थड़ी पर चाय पी थी। इसके बाद सभी पर बेहोशी छाने लगी और एक के बाद एक सभी बेहोश हो गए। इनमें कुछ महिलाएं भी शामिल थीं। इसके बाद इलाके में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद इन सभी लोगों को नजदीक के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि इन सभी की चाय में अफीम मिले होने की आशंका है, जिसके चलते नशा होने पर यह सभी बेहोश हो गए। बाद में इन्हें सामुदायिक स्वास्‍थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से 8 लोगों को अन्य अस्पताल में रैफर कर दिया गया है।

ओमप्रकाश ने बताया कि चाय में अफीम की आशंका के बाद मामले की जांच की जा रही है और चाय के सेंपल को फोरेंसिक जांच के लिए भी भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इस मेले की काफी मान्यता है और यहां पर हरियाणा, पंजाब, दिल्‍ली, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश सहित देश भर से काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।