झालावाड़ : 419 सैंपल की जांच में मिले 14 नए काेराेना संक्रमित, एक्टिव केस बढ़कर हुए 149

एक तरफ कोरोना जहां दम तोड़ रहा हैं वहीँ झालावाड़ में अभी भी एक्टिव केस के घटने-बढ़ने का सिलसिला जारी हैं।बीते दिन बुधवार को झालावाड में 14 नए काेराेना पाॅजिटिव मिले है। सीएमएचओ डॉ. साजिद खान ने बताया कि मंगलवार को विभिन्न स्थानों से 419 सैंपल लिए गए थे, जिनको जांच के लिए झालावाड़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जांच करने पर 14 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। अब जिले में काेराेना संक्रमिताें की संख्या 17452 हो गई है। इनमें से 17081 रिकवर हो गए हैं। अब एक्टिव केस बढ़कर 149 हो गए हैं। जिले में अब तक कोरोना से 222 मौतें हो चुकी हैं।

राजस्थान में केवल जयपुर ने लगाया संक्रमण का शतक, 15 जिलों में एक भी मौत नहीं

राजस्थान में कोरोना महामारी अब काबू में होती नजर आ रही हैं जहां संक्रमण की की दूसरी लहर कमजोर पड़ती जा रही है। राजस्थान में बुधवार को 520 कोरोना के नए केस सामने आए। इसके अलावा 30 मौत भी हुई। वहीँ 2282 मरीज कोरोना से रिकवर हुए। राजस्थान में अब 11,832 कोरोना एक्टिव केस बचे हैं। प्रदेश में 24 घंटे में 47 हजार 932 सैंपल लिए गए। जबकि 520 केस नए केस आए। ऐसे में प्रदेश में कुल कोरोना पॉजिटिविटी रेट 1.94 फीसदी हैं। यहां पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के 15 जिलों में एक भी मौत कोरोना की वजह से नहीं हुई। इनमें धौलपुर और बारां ऐसे जिले हैं। जहां कोरोना का एक भी नया केस नहीं आया और ना ही किसी मरीज की मौत हुई।