राजसमंद : गुरुवार को आए राहत भरे आंकड़े, मिले सिर्फ 14 नए संक्रमित, नहीं हुई एक भी मौत

कोरोना के मामले में गुरुवार राहत भरा रहा जहां सिर्फ 14 नए संक्रमित आए जबकि एक भी मौत नहीं हुई और कोरोना सैंपलिंग सेंटरों पर भी सन्नाटा पसरा रहा। मिले आंकड़ो में सर्वाधिक पॉजिटिव राजसमंद ब्लॉक में 5 कोरोना पॉजिटिव आए। अब तक जिले में कुल 17 हजार 323 पॉजिटिव मिले। जिले में एक्टिव 298 हैं। जबकि 16 हजार 870 मरीज ठीक हो गए। अब तक जिले में कुल एक लाख 79 हजार 748 की सैंपलिंग की।

जून माह में अब तक 58 लोग पॉजिटिव मिले। जून माह में कोरोना मरीजों में गिरावट आई। गुुरुवार को जिले में 297 लोगों के सैंपल लिए, इसमें 14 पॉजिटिव आए। कोरोना सैंपल सेंटर कमला नेहरु अस्पताल कांकरोली व आरके अस्पताल में इन दिनों मरीजों सैम्पल देने वाले लोगों की संख्या में गिरावट आई है।

राजस्थान में संक्रमण हुआ नियंत्रित, 45 दिन बाद 50 से कम मौत, 1,258 नए मामले

राजस्थान में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में आने लगा हैं जहां पिछले तीन दिनों से कोरोना की संक्रमण दर 3 फीसदी से नीचे बनी हुई है। राज्य में बीते 24 घंटे में 1,258 नए केस मिले हैं, जबकि 44 लोगों की मौत हो गई। 45 दिन बाद ऐसा हुआ है, जब राज्य में कोरोना से 50 से भी कम लोगों की मौत हुई है। राज्य में एक्टिव केसों की संख्या कम होकर 27,408 पर आ गए। राजस्थान की रिकवरी रेट भी 96 फीसदी से ज्यादा हो गई। रिकवरी रेट के मामले में राजस्थान पूरे देश में केन्द्र शासित प्रदेशों को छोड़ दे तो 8वें स्थान पर आता है। राज्य में 10 ऐसे जिले हैं, जहां कोरोना के केस 10 से भी कम यानी सिंगल डिजीट में आए हैं।