अलवर : 751 नए काेराेना संक्रमितो के साथ 22 की गई जान, एक्टिव केस का आंकड़ा 10649

शुक्रवार को कारों विस्फोट होने के बाद शनिवार को मिले आंकड़ों ने राहत दी हैं। चिकित्सा विभाग के सैंपल कम हाेने से काेराेना पाॅजिटिव का ग्राफ एक दिन चढ़ने के बाद फिर गिर गया। शनिवार काे जिले में 751 नए पाॅजिटिव मिले, जबकि शुक्रवार काे 1368 संक्रमित मिले थे। संक्रमण से 22 लाेगाें की माैत हाे गई। सीएमएचओ आफिस की रिपाेर्ट के अनुसार अब काेराेना के एक्टिव केस 10649 हाे गए हैं। सरकारी व प्राइवेट डेडिकेटेड काेविड हाॅस्पिटल में 1073 एवं डेडिकेटेड काेविड हेल्थ सेंटर में 152 मरीज भर्ती हैं। इनमें से 677 मरीज अाॅक्सीजन सपाेर्ट, 168 अाईसीयू, 92 वेंटीलेटर सपाेर्ट और 288 आईसाेलेशन बैड पर हैं। जबकि 9424 काेराेना संक्रमिताें का हाेम अाइसाेलेशन में इलाज चल रहा है।

शनिवार को मिले आंकड़ों में अलवर शहर में 247, बानसूर में 23, बहराेड़ में 52, राजगढ़ व रैणी में 46-46, मालाखेड़ा में 45, किशनगढ़बास में 44, खेड़ली में 38, लक्ष्मणगढ़ व तिजारा में 34-34, मुंडावर में 33, शाहजहांपुर में 31, रामगढ़ में 30, काेटकासिम में 28, थानागाजी में 18 व भिवाड़ी में 2 पाॅजिटिव मिले हैं।

राजस्थान में गिरती जा रही संक्रमित केसों की संख्या, मिले 13,565 नए पॉजिटिव, 149 की मौत

कोरोना की दूसरी लहर का कहर अब धीमा होता नजर आ रहा हैं जहां संक्रमितों के आंकड़ों में गिरावट सामने आई हैं। पिछले 24 घंटे में 13,565 नए केस मिले हैं, जबकि 149 लोगों की मौत हुई। शनिवार को कुल 17,481 लोग रिकवर हुए हैं। खास बात ये रही कि आज चार जिलों में पॉजिटिव केसों की संख्या 100 से कम रही। वहीं अच्छी खबर ये है कि रिकवर मरीजों की संख्या पॉजिटिव केसों की संख्या से ज्यादा है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट देखें तो जो मरीज आए हैं, वह 20 अप्रैल के बाद आए मरीजों में सबसे कम हैं। 20 अप्रैल को 12,201 पॉजिटिव मिले थे, जिसके बाद मरीजों की संख्या 14 हजार से ज्यादा ही आई है।

भारत में कोरोना : थमती दिखाई दे रही संक्रमण की दूसरी लहर, चिंता का सबब बनी मौतें

देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर अब थमती दिखाई दे रही है। हालाकि, रोजाना होने वाली मौतें अभी भी चिंता का सबब बनी हुई है। शनिवार को मिले मरीजों के आंकड़ो पर नजर डाले तो देश में 3 लाख 10 हजार 580 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। बीते दिन कुल 3 लाख 62 हजार 367 लोगों ने कोरोना को मात दी। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 55,931 की कमी हुई। यह इस साल एक्टिव केस में होने वाली सबसे बड़ी गिरावट है। लेकिन इस दौरान 4,075 लोगों की कोरोना की वजह से मौत भी हुई है। यह मई में 6ठी बार है, जब एक दिन में चार हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है। कोरोना के दूसरी लहर थमने के संकेत पॉजिटिविटी रेट से भी मिल रहे हैं। पिछले 7 दिनों में पॉजिटिविटी रेट में भी कमी आई है।