उदयपुर : सामने आए पिछले 3 महीने में अब तक के सबसे कम आंकड़े, 818 स्वस्थ होकर लौटे घर

लेकसिटी उदयपुर में लॉकडाउन का असर दिखने लगा है। सोमवार को उदयपुर में कोरोना वायरस से ग्रसित 135 संक्रमित मरीज सामने आए। जो पिछले 3 महीने में अब तक के सबसे कम है। जबकि नौ संक्रमित मरीजों की कोरोना की चपेट में आने के बाद मौत हो गई। जिसके बाद उदयपुर में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा बढ़कर 600 पर पहुंच गया है। उदयपुर कलेक्टर चेतन देवड़ा ने कहा कि शहरवासियों की सजगता के बाद संक्रमित मरीजों का ग्राफ दिनों दिन कम हो रहा है। ऐसे में हमें पहले के मुकाबले और अधिक सावधान रहना होगा। तभी हमको कोरोना संक्रमण को जड़ से खत्म कर पाएंगे।

उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रहे इजाफे के साथ ही अब रिकवरी रेट में भी सुधार होने लगा है। सोमवार को उदयपुर में कोरोना वायरस से ग्रसित 818 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे। इसके बाद उदयपुर में कुल रिकवर हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 47 हजार 47 पर पहुंच गई है। जबकि एक्टिव केस की संख्या में भी कमी हुई है। रविवार को उदयपुर में कोरोना संक्रमित कुल 7 हजार 332 एक्टिव केस थे। जो सोमवार को घटकर 6 हजार 840 के आंकड़े पर पहुंच गए हैं।

राजस्थान: 12 से बढ़कर 18 फीसदी हुई संक्रमण दर, गई 103 लोगों की कोरोना से जान

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 5 हजार से कम मरीज सामने आए। राज्य में 4414 नए संक्रमित केस मिले, जबकि 103 लोगों की मौत हुई। राज्य में भले ही कोरोना केस कम हुए है लेकिन इसके पीछे कारण टेस्टिंग बहुत कम होना है। राज्य में आज 24,370 लोगों के सैंपल की जांच हुई है। आज मिले मरीजों के बाद संक्रमण की दर में जबरदस्त इजाफा हुआ है और यह 12 से बढ़कर 18 फीसदी पर पहुंच गई। राजस्थान में रिकवरी तेजी से होने लगी है। इसी का परिणाम है कि बीते 10 दिन के अंदर राज्य में 1 लाख 12 हजार 878 मरीज इस बीमारी से ठीक हो गए। 14 मई को प्रदेश में 2.12 लाख एक्टिव केस थे, जो बीते दिन तक कम होकर 99 हजार पर पहुंच गए। पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में 16,654 मरीज ठीक हुए है। राज्य में अभी भी मौत की संख्या में कोई खास कमी नहीं आई है। बीते दिन राज्य में कुल 103 लोगों की कोरोना से जान गई है। पिछले 10 दिन की रिपोर्ट देखें तो 1334 लोगों की कोरोना से जान चली गई।