हरियाणा : 32695 कोरोना सैंपल जांच में मिले 1303 नए मामले, 17 मरीजों की मौत ने बढ़ाई चिंता

प्रदेश में कोरोना का अजीब सा ग्राफ देखने को मिल रहा हैं जहां नए कोरोना मामलों में तो कमी देखने को मिल रही हैं लेकिन मौतों का आंकड़ा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। बात करें मंगलवार के आंकड़ों की तो प्रदेश में 32695 कोरोना सैंपल जांच में 1303 नए मामले सामने आए हैं लेकिन 17 मरीजों की मौत ने चिंता बढ़ाई हैं। गुरुग्राम, हिसार, सिरसा, जींद में दो-दो की मौत हुई। जबकि पानीपत, पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, झज्जर में 1-1 संक्रमित की मौत हुई। फरवरी महीने के इन 8 दिनों में कुल 128 मौत हुई हैं।

वहीँ बीते दिन प्रदेश में ओमिक्रॉन के 94 केस मिले। इससे पहले ओमिक्रॉन के 15 केस 4 फरवरी को मिले थे। कोरोना संक्रमित 17 मरीजों की मौत भी हुई। रिकवरी रेट 97.86 प्रतिशत पहुंच गया और पॉजिटिविटी रेट 5.54 प्रतिशत है। प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस 10199 रह गए हैं।

प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज गुरुग्राम में 425 हैं। फरीदाबाद में 118, सोनीपत में 96,पंचकूला में 84, हिसार में 41, करनाल में 53, पानीपत में 26, अंबाला 33, सिरसा 27, रोहतक 23, यमुनानगर 125, भिवानी 31, कुरुक्षेत्र 51, महेंद्रगढ़ 44, जींद 8, रेवाड़ी 34, झज्जर 27,फतेहाबाद 14, कैथल 9,पलवल 11,चरखी दादरी 15, नूंह 8 केस है।