7वां वेतन आयोग : सरकार ने बढ़ाया इन कर्मचारियों का DA, सैलरी में हुआ इतना इजाफा

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को केंद्र सरकार ने दिवाली तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों का DA (महंगाई भत्‍ता) बढ़ाने का ऐलान हुआ। सरकार के इस ऐलान का सीधा फायदा रेलवे के 13 लाख कर्मचारियों को होने वाला है। दरअसल, सरकार ने महंगाई भत्ते में 5 फीसदी का इजाफा किया है। इस ऐलान के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को 12 के बजाय 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। इस बढ़ोतरी से 7वां वेतनमान पा रहे कर्मचारी की सैलरी में 900 रुपए से लेकर 12500 रुपए महीना तक इजाफा होगा। इस बार केंद्रीय कर्मचारियों को DA में 3 साल में सबसे ज्‍यादा फायदा मिलेगा। अभी सरकारी कर्मचारियों का DA 12 प्रतिशत है। और यह अधिकतम 3% बढ़ा है। जनवरी से जून 2019 के बीच AICPI के आंकड़े में महंगाई बढ़ी है। जून का DA 17.09% रहा है जो दिसंबर के मुकाबले 5% से ज्‍यादा है। इसलिए सरकार ने इतनी बढ़ोतरी की है।

सरकार के इस ऐलान के बाद रेलवे कर्मचारी खुशियां मना रहे है। ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा का कहना है कि दिवाली से पहले सरकार की इस घोषणा से रेलवे कर्मचारियों में काफी उत्साह है। हालाकि, सरकार ने DA का ऐलान करने में थोड़ी देरी कर दी।