पंजाब : नहीं थमते दिख रही कोरोना से मौतें, 1293 नए पॉजिटिव, 82 मरीजों की गई जान

कोरोना की स्थिति पर काबू पाए जाने की पूरी कोशिश की जा रही हैं जिसके परिणाम भी दिख रहे हैं। सोमवार को पंजाब में संक्रमण के 1293 नए मामले सामने आए जबकि 3350 लोगों ने कोरोना को मात दी हैं। लेकिन अभी भी कारोन से मरीजों की मौतों का आंकड़ा आना जारी हैं। बीते दिन भी 82 मरीजों ने दम तोड़ दिया। सूबे में अब तक 15160 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। अस्पतालों में भर्ती 250 संक्रमितों की हालत गंभीर बनी हुई है। वर्तमान में 19995 सक्रिय मामले हैं जिनमें से अस्पतालों में भर्ती 3198 लोगों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।

सोमवार को अमृतसर में 8, बरनाला में 2, बठिंडा में 9, फरीदकोट में 3, फाजिल्का में 5, फिरोजपुर में 1, फतेहगढ़ साहिब में 1, गुरदासपुर में 2, होशियारपुर में 2, जालंधर में 4, कपूरथला में 4, लुधियाना में 6, मानसा में 2, मोगा में 2, मोहाली में 5, मुक्तसर में 4, पठानकोट में 4, पटियाला में 8, रोपड़ में 3, संगरूर में 6 और तरनतारन में 1 मरीज की मौत हो गई।

ब्लैक फंगस के तीन नए मामले

पंजाब में सोमवार को ब्लैक फंगस के तीन नए मामले आए हैं। अच्छी बात यह है कि पिछले दो दिन से ब्लैक फंगस से एक भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है। राज्य में अब इससे पीड़ित मरीजों की संख्या 384 पहुंच गई है। 336 मामले पंजाब से संबंधित हैं, अन्य 48 मामले दूसरे राज्यों के हैं। अब तक ब्लैक फंगस से राज्य में 52 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में 63 दिन बाद कोरोना के एक लाख से कम मामले, 3.5 लाख के पार हुआ मौतों का आंकड़ा

देश में सोमवार को 87,295 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 63 दिन के बाद देश में एक दिन में एक लाख से कम कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। इससे पहले 5 अप्रैल को 96,563 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। मौत के आंकड़ों में भी कमी आ रही है। पिछले 24 घंटे में 2,115 संक्रमितों जान गंवाई है। यह बीते 46 दिनों में सबसे कम है। इससे पहले 22 अप्रैल को 2,257 लोगों की मौत हुई थी। अब तक 3 लाख 51 हजार 344 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं। हालांकि, अच्छी बात यह भी रही कि बीते दिन 1 लाख 85 हजार 747 लोग कोरोना से रिकवर हुए।