अलवर : कोरोना संक्रमितों की बढ़ी संख्या से अस्पतालों पर पड़ा दबाव, मिले 1214 नए मामले

अलवर जिले में एक बार फिर कोरोना ने अपना तांडव दिखाया हैं और संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ते हुए 1214 नए मामले सामने आए हैं। एक्टिव केस भी 10,100 पहुंच गए। अलवर जिले में एक दिन कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ते ही एक्टिव केस की संख्या 10 हजार को पार कर जाती है। एक दिन पहले ही अलवर में 705 पॉजिटिव आए थे। उसके अगले दिन ही 1214 पॉजिटिव आ गए। यह कोरोना सैंपल की जांच पर भी निर्भर करता है। जब सैंपल की जांच ही कम होती है तो पॉजिटिव का आंकड़ा भी घट जाता है।

अब हालात ये हैं कि संक्रमित की संख्या बढ़ने के साथ ही अस्पतालों पर दबाव बढ़ जाता है। ऑक्सीजन के बेड से लेकर आइसीयू तक मरीजों का इंतजार लम्बा हो जाता है। बहुत से मरीज एक से दूसरे अस्पताल पहुंचते हैं। फिर भी उनको ऑक्सीजन व आइसीयू के बेड नहीं मिल पाते हैं। पिछले करीब 5 दिनों से संक्रमित केस गांवों से अधिक आने लगे हैं। बुधवार की रिपोर्ट में भी अलवर शहर से 270 पॉजिटिव हैं। बाकी शेष करीब 1 हजार से अधिक कोरोना पॉजिटिव गांवों से आए हैं। हालत ये हैं गांवों में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है। कई गांवों में 100 से अधिक पॉजिटिव आ चुके हैं। मौत के आंकड़े भी गांवों में बढ़े हैं।

12 मई को मिले आंकड़ों में अलवर शहर 270, बानसूर 43, बहरोड़ 69, भिवाड़ी 55, खेड़ली 74, किशनगढ़बास 43, कोटकासिम 84, लक्ष्मणगढ़ 81, मालाखेड़ा 67, मुण्डावर 49, राजगढ़ 69, रामगढ़ 37, रैणी 55, शाहजहांपुर 64, थानागाजी 60, तिजारा से 86 मामले सामने आए हैं। इसी के साथ ही एक्टिव मामलों में ऑक्सीजन सपोर्ट पर 670, आइसीयू में 189 और वेंटिलेटर पर 86 मरीज है।

राजस्थान : 8 लाख से ज्यादा हुए कुल संक्रमित, मिले 16384 नए मामले, 164 ने गंवाई जान

राजस्थान में कोरोना अपना कहर बरसाते हुए हर दिन मौतों का रिकॉर्ड बना रहा हैं। बीते दिन बुधवार की बात करें तो 164 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई हैं और 16,384 नए केस सामने आए हैं। वहीं कोरोना से 12,840 लोग रिकवर भी हुए है। इन आंकड़ों के बाद राजस्थान में 8 लाख से ज्यादा कुल संक्रमित हो गए। छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान 10वां राज्य बन गया। बीते 6 दिन के अंदर राज्य में कोरोना के एक लाख नए मरीज सामने आए है। बुधवार को कुल 77032 लोगों के सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 16,384 पॉजिटिव मिले है। इस कारण पॉजिटिविटी रेट 21.26% रही। जिलेवार पॉजिटिविटी रेट देखें तो बुधवार को 18 जिले ऐसे रहे जहां संक्रमण की दर 20 फीसदी से ऊपर रही। सबसे ज्यादा संक्रमण दर अलवर में 34 फीसदी दर्ज हुई, जबकि सबसे कम जालौर में 2 फीसदी। जालौर में आज 1932 सैंपल जांचे गए, जिनमें से 38 ही पॉजिटिव निकले।