अलवर : गावों में फैल रहा ज्यादा कोरोना संक्रमण, सामने आए 1207 नए मामले, 2 की गई जान

अलवर में कोरोना बेलगाम होता जा रहा है जिसका संक्रमण अब शहरों के साथ गांव में भी फैल रहा हैं।बीते दिन रविवार को 1207 नए कोरोना पॉजिटिव आ गए। जिसमें सबसे अधिक अलवर शहर से 386 पॉजिटिव आए। इसी के साथ 1101 मरीज भी रिकवर हुए हैं। बीते दिन 2 मरीजों ने अपनी जान भी गंवाई है। जिले में एक्टिव केस 9 हजार 602 है। वहीं, ऑक्सीजन बेड पर 640 मरीज हैं। वेंटिलेटर पर 84 मरीज कोरोना से जंग लड़ रहे हैं।

वहीं, जिले में फिर से संक्रमण बढ़ने लगा है। पिछले कुछ दिनों से 24 घंटे में आने वाले नए संक्रमितों की संख्या 800 से 1 हजार के आसपास थी। जो रविवार को बढ़कर 1200 को पार कर गई है। खास बात यह है कि गांवों में संक्रमण तेजी से फैला है। जिसके कारण अस्पतालों में मरीजों को जगह नहीं मिल पा रही है। अब हालत ये हो चुके हैं कि कोरोना की जांच भी पूरी नहीं हो पाती है। कई जगहों से आए दिन शिकायत मिलने लगी है कि कोरोना सैंपल नहीं लिए जा रहे हैं। इस कारण लोग दूसरी जगहों पर पहुंचते हैं। सैंपल की संख्या बढ़ने के साथ ही मरीजों की संख्या बढ़ जाती है। सीएमएचओ डॉ ओपी मीणा ने कहा कि अभी संक्रमण बहुत अधिक है। हर व्यक्ति को सावधानी रखने की जरूरत है।

राजस्थान में कोरोना : 2 लाख को पार कर गया एक्टिव केसों का आंकड़ा

राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं और हर दिन नए मामले सामने आ रहे हैं। आलम यह हैं कि एक्टिव केसों का आंकड़ा 2 लाख को पार कर गया हैं। पिछले 24 घंटे में 17 हजार 921 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। वहीं, 16830 लोग रिकवर हुए। यहां अब 200189 एक्टिव केस हो गए है। प्रदेश में रिकवरी की रेट 71 प्रतिशत चल रही है। राजस्थान में अब तक 7.56 लाख लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें 5.50 लाख लोग रिकवर हो चुके हैं। जबकि 9.39 लाख टेस्ट हुए है। प्रदेश में मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। अब तक कुल 5,665 लोगों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। 24 घंटे में 25 जिलों में 159 मौतें हुई। इनमें आधी से ज्यादा 95 मौतें सिर्फ 5 जिलों में हुई। इनमें जयपुर में 55, उदयपुर में 18, जोधपुर में 15, बीकानेर में 10 और बाड़मेर में 7 मौतें हुई।