चित्तौड़गढ़ : 98.90 प्रतिशत रही जिले की रिकवरी रेट, मिले 12 नए संक्रमित, शहर का आंकड़ा रहा शून्य

कोरोना की दूसरी लहर का कहर कम होते हुए रोज मिलने वाले संक्रमितो में भारी गिरावट आने लगी हैं। बुधवार को शाम तक जिलेभर में भी मात्र 12 संक्रमित ही मिले थे। सुखद खबर यह रही कि करीब तीन महीने बाद यह पहला मौका है जब शहर में लगातार दो दिन कोई नया कोरोना मरीज नहीं मिला। बुधवार रात को टेस्टिंग में लगे 290 सैंपल में से मात्र एक पॉजीटिव आया। वो जरूर चित्तौड़गढ़ शहर की पुरानी आबादी क्षेत्र का है। रिकवरी रेट के मामले में बुधवार को लगातार दूसरे दिन चित्तौड़गढ़ प्रदेश में दूसरे नंबर पर रहा। जिले की ओवरआल रिकवरी रेट 98.90 प्रतिशत है। पिछले करीब 10 दिन से जिला प्रदेश के टॉप-5 में शामिल है। अभी चित्तौड़गढ़ से आगे सिर्फ जालौर है।

12 नए संक्रमित केस में से 5 चित्तौड़गढ़़ ग्रामीण, 3 निम्बाहेड़ा, 2 रावतभाटा, एक-एक भदेसर व डूंगला क्षेत्र का था। जिले की संक्रमण दर 1.73 प्रतिशत ही रही। चित्तौड़गढ़ शहर के मंगलवार को 136 और बुधवार को 196 सैंपल टेस्टिंग पर लगे थे। दोनों दिन इनमें से एक भी पॉजीटिव नहीं आया।

राजस्थान में दस हजार के करीब पहुंचा कोरोना सक्रिय मरीजों का आंकड़ा

कोरोना लहर के कहर के बीच राजस्थान के आंकड़े राहत देने वाले हैं जहां अब सक्रिय मरीजों का आंकड़ा दस हजार के करीब पहुंच गया हैं। गुरुवार को पिछले 24 घंटे में 538 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए और 23 लोगों ने दम तोड़ा। यहां कोरोना पॉजिटिविटी दर 2 फीसदी चल रही है। वहीं, राहत की बात यह है कि गुरुवार को भी 19 जिलों में एक भी मौत नहीं हुई। बारां व जालौर जिले में एक भी मौत नहीं हुई और ना ही कोई पॉजिटिव केस नजर आया। वहीँ गुरुवार को 2268 मरीज रिकवर भी हुए हैं जिसके बाद सक्रिय मामले 10079 ही बचे हैं।