बीकानेर : अंतिम पड़ाव में नजर आ रहा कोरोना, दिनभर में मिले महज 12 संक्रमित

कोरोना के आंकड़े इसकी दूसरी लहर के अंत की ओर इशारा कर रहे हैं। मंगलवार को दिनभर में महज 12 संक्रमित मिले हैं जो राहत दिलाने वाले हैं। मंगलवार सुबह की रिपोर्ट में सिर्फ नौ पॉजिटिव केस रह गए हैं। शाम तक ये आंकड़ा महज 12 तक पहुंच सका। शहरी व ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में पॉजिटिव दर भी काफी कम रह गई है। कोरोना कॉर्डिनेटर डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि अनेक क्षेत्रों में कोरोना नाम मात्र रह गया है। इसी कारण अब सुबह की रिपोर्ट सिंगल डिजिट में रह गई। उधर, पीबीएम अस्पताल में भर्ती रोगियों की संख्या अब 145 रह गई।

बीकानेर में अब जयनारायण व्यास कॉलोनी, डुप्लेक्स कॉलोनी, सार्दुलगंज सहित कुछ हिस्सों में पॉजिटिव केस आ रहे हैं। वहीं कल हुसंगसर गांव में एक साथ चार पॉजिटिव आने से आंकड़ा बढ़ गया। बीकानेर शहर में कोरोना के नए संक्रमित तिलक नगर, सार्दुल कॉलोनी, पाबूबारी, मुरलीधर व्यास नगर के अलावा गंगाशहर क्षेत्र से इक्का दुक्का रोगी सामने आ रहे हैं। इन दोनों क्षेत्रों में कोरोना बार बार मुंह उठा रहा है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में खाजूवाला, रिडमलसर से नए केस सामने आए हैं।

राजस्थान में तीन महीने बाद 200 से नीचे आया संक्रमितो का आंकड़ा

राजस्थान में कोरोना सिमटता नजर आ रहा हैं जहां हर दिन संक्रमितो का आंकड़ा गिरता जा रहा हैं और तीन महीने बाद एक दिन में मिलने वाले संक्रमितो की संख्या 200 से नीचे पहुंची हैं। बीते दिन राज्य में कुल 172 केस आए है, जबकि 14 लोगों की मौत हो गई। वहीँ राज्य में मंगलवार को 1006 मरीज रिकवर हुए हैं जिसके बाद सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 5619 रह गया हैं। राज्य की अब तक की स्थिति देखे तो कुल 9.50 लाख से ज्यादा लोग अब तक कोरोना से संक्रमित हो चुके है, जबकि 9.35 लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी से रिकवर हो गए। वहीं 8856 लोगों की अब तक इस बीमारी से जान जा चुकी है। प्रदेश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने अनलॉक की नई गाइडलाइन जारी करते हुए पाबंदियाें में और ढील दी है।