बीकानेर : राहतभरा रहा शुक्रवार का दिन, मिले कोरोना के 12 तो ब्लैक फंगस का एक मरीज

जैसे-जैसे दिन बढ़ते जा रहे हैं कोरोना अपनी अंत की ओर जाता जा रहा हैं। कोविड के लिहाज से शुक्रवार को दिन इसलिए राहतभरा रहा क्योंकि एक ओर जहां 2122 सैंपल में से 12 ही रोगी रिपोर्ट हुए वहीं इस बीमारी से पीड़ित किसी की भी जान नहीं गई। इसके साथ ही 30 और रोगी ठीक हो जाने के बाद अब कुल 174 एक्टिव केस रह गए हैं। इनमें से 126 हॉस्पिटल में भर्ती हैं। एमसीएच कोविड हॉस्पिटल में अब 19 रोगी रह गए हैं। इनमें से 18 आईसीयू में हैं।

ब्लैक फंगस का एक और नया रोगी पीबीएम हॉस्पिटल में रिपोर्ट हुआ है। इसके साथ ही अब तक इस बीमारी की चपेट में आए 112 मरीज हॉस्पिटल पहुंच चुके हैं। शुक्रवार को भी इस बीमारी से पीड़ित एक व्यक्ति की मौत के साथ ही अब तक 18 की जान जा चुकी है। पीबीएम हॉस्पिटल सुपरिटेंडेंट डॉ.परमेन्द्र सिरोही के मुताबिक मरीजों की जान बचाने के लिए हर दिन सर्जरी करने के क्रम में शुक्रवार को भी दो ऑपरेशन हुए। अब तक 78 सर्जरी हो गई।

राजस्थान में कोरोना संक्रमण पड़ने लगा फीका, 150 नए मामले और गई नौ लोगों की जान

राजस्थान में कोरोना संक्रमण सुस्त पड़ने लगा हैं जहां 2 मई को सर्वाधिक 18298 संक्रमित मिले थे और अब बीते दिन सिर्फ 150 मामले सामने आए हैं। वहीं इस घातक संक्रमण से नौ और लोगों की मौत हो गयी। आंकडों के अनुसार इस दौरान राज्य में 620 लोग संक्रमण से ठीक हुए। इसके बाद सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 3783 पहुंच गई। राज्य में अब तक इस संक्रमण से 8884 लोगों की मौत हो चुकी है। राजस्थान के लिए अच्छी खबर है। 22 जिले एक साथ डेल्टा वैरिएंट को हराकर कोरोना फ्री होने की दहलीज हैं। 22 जिलों में एक्टिव रोगी सौ से कम हो चुके हैं।