बीकानेर : शून्य की ओर बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, सुबह की रिपोर्ट में मिले सिर्फ 12 मामले

बीकानेर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब शांत होती जा रही हैं जहां कई जांच सेंटर से संक्रमितो का आंकड़ा शून्य आ रहा हैं। आज सोमवार सुबह की रिपोर्ट में सिर्फ 12 मामले मिले हैं जबकि रविवार को यह 15 थे। यह घटता आंकड़ा राहत दिलाने वाला हैं। अब से पहले मार्च के अंतिम सप्ताह में ही यह आंकड़े आ रहे थे। दस अप्रैल के बाद बीकानेर में पॉजिटिव की संख्या बढ़नी शुरू हुई थी जो मई में पीक पर पहुंच गई। बीकानेर में कोरोना से मौत का सिलसिला अभी थमा नहीं है। रविवार को भी दो की मौत हुई, जिसमें एक समाजसेवी नन्दलाल हर्ष का भी निधन हो गया। पर्यावरण प्रेमी हर्ष ने बीकानेर के एकमात्र हर्षोलाव तालाब को बचाने के लिए लंबा संघर्ष किया था।

बीकानेर के जिन तीन केंद्रों पर सर्वाधिक पॉजिटिव मिल रहे थे, उनमें अब पीबीएम अस्पताल के कोविड ओपीडी में ही डबल डिजिट में रोगी आ रहे हैं, जबकि शेष सभी केंद्रों पर या तो शून्य संक्रमित हैै या फिर एक-दो। जस्सूसर गेट स्थित सैटेलाइट अस्पताल और गंगाशहर स्थित सैटेलाइट अस्पताल में भी रोगियों का आंकड़ा अब सिंगल डिजिट में है। यही कारण है कि बीकानेर में एक्टिव केस भी काफी कम हो गए हैं। रविवार को एक्टिव केस तीन सौ से घटकर 291 तक आ गए हैं। जबकि पीबीएम अस्पताल में भर्ती मरीजाें की संख्या 163 रह गई है। होम क्वारैंटाइन में 127 संक्रमित है जबकि कोविड केयर सेंटर पर एक पॉजिटिव है।