जोधपुर : राज्य के दूसरे सबसे संक्रमित जिले में आए सिर्फ 12 मामले, महामारी ने ली 2 की जान

कोरोना का कहर अब कम होने लगा हैं जिसे रोचक आंकड़े मंगलवार को देखने को मिले।जोधपुर राजस्थान का जयपुर के बाद दूसरा सबसे ज्यादा संक्रमित जिला हैं और यहां मंगलवार को सिर्फ 12 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमितों का इतना कम आंकड़ा 81 दिन बाद आया है। इससे पहले 9 मार्च को 11 संक्रमित मिले थे। इसी के साथ मंगलवार को 173 डिस्चार्ज हुए और 2 की महामारी ने जान ले ली।

एम्स में 2 और संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। एम्स मे भर्ती राजपूतों का बास नांदड़ी की गुलाब कंवर (55) की मौत हुई। उन्हें कोविड के साथ म्यूकर माइकोसिस भी था। सुभाष चौक रातानाडा के जीवटराम (72) की मौत हुई। जबकि शहर के शहर के नौ जोन में से 4 जोन में कोई संक्रमित नहीं मिला। प्रतापनगर में 1, उदयमंदिर में 1, शास्त्रीनगर में 1, रेजिडेंसी में 1 और बीजेएस में 1 पॉजिटिव मिला। ग्रामीण के 10 ब्लॉक में से सालावास में 1, बिलाड़ा में 2, बावड़ी में 1, शेरगढ़ में 3 पॉजिटिव मिले।

राजस्थान में पिछले 77 दिन के सबसे कम कोरोना रोगी, 26 जिले ऐसे जहां 20 से भी कम मरीज

राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लगने लगी हैं जहां बीते दिन मंगलवार को पिछले 77 दिन के सबसे कम 529 रोगी मिले। पिछले 24 घंटे में 32 लोगों की कोरोना से मौत हुई। पिछले 24 घंटे में 32 लोगों की कोरोना से मौत हुई। वहीँ मंगलवार को 2617 मरीजों ने कोरोना को मात दी हैं जिसके बाद एक्टिव रोगियों की संख्या घटकर 13,624 पर आ गई है। चिकित्सा विभाग के आंकडों के अनुसार दो जिलों बांसवाडा और डूंगरपुर में एक भी नया संक्रमित नहीं मिला है। दूसरी लहर की शुरूआत ही डूंगरपुर जिले से हुई थी। 26 जिले ऐसे भी है, जिनमें 20 से भी कम मरीज मिले है। केवल जयपुर में ही सबसे ज्यादा 141 कोरोना के नए मरीज मिले है। उदयपुर में 42 अलवर में 61 हनुमानगढ़ में 38 रोगी मिले। प्रदेश के दूसरे सबसे संक्रमित जिले जोधपुर में मंगलवार को मात्र 12 रोगी मिले जो अब तक के सबसे कम है।