बीकानेर : शिक्षकों की सजा से आहत होकर छात्र ने की सुसाइड, व्हाट्सएप ग्रुप से लड़कियों के नंबर लेकर किया था मैसेज

बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां शिक्षकों की सजा से आहत होकर 11वीं के एक छात्र ने सुसाइड कर ली। छात्र ने व्हाट्सएप ग्रुप से लड़कियों के नंबर लेकर उन्हें मैसेज किया था और इसकी उसे सजा दी गई थी। छात्र गोपी ने अपने चाचा के खेत जाकर रोहिड़े के पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली। शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को करवाया गया और मृतक के चाचा शिवरतन ने दोनों शिक्षकों के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।

श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि गांव मिंग्सरिया निवासी 16 वर्षीय नाबालिग गोपी नाई ने गांव के विद्यालय में 10वीं पास कर इसी वर्ष पड़ोस के गांव धर्मास के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 11वीं में प्रवेश लिया था। गुरुवार को धर्मास स्कूल के शिक्षक वीरेंद्र ने स्कूल के ग्रुप में मैसेज करने की बात को लेकर पीटा। स्कूल में उससे एक माफीनामा भी लिखवाया गया और पुलिस कार्यवाही की धमकी भी दी गई। वहां से गांव आया तो गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक अजय कांटीवाल ने भी इसी बात को लेकर उसकी पिटाई कर दी। इससे आहत होकर नाबालिग अपने घर आया और बैग रख कर घर से चला गया।