रूस में हड़कंप, एक दिन में मिले रिकॉर्ड 1154 कोरोना पॉज़िटिव मामले

कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के रूस में मंगलवार को 1154 मामले सामने आए है। इसके साथ ही यहां अब तक 7497 लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। जबकि पिछले 24 घंटों में 11 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है। इसके साथ ही रूस में कोरोना से मरने वालों की संख्या 58 हो गई है।

मॉस्को टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना संक्रमण को लेकर रूस के आधिकारिक आंकड़ों पर शक जताया जा रहा है। ये माना जा रहा है कि जिस तरह से यूरोप में कोरोना वायरस ने कोहराम मचाया हुआ है उसे देखते हुए रूस में संक्रमितों की संख्या कहीं बहुत ज्यादा हो सकती है। जानकारों का मानना है कि रूस की टेस्ट करने की क्षमता पर दरअसल ब्यूरोक्रेसी का दबाव हावी है जिस वजह से सही आंकड़े सामने नहीं आ रहे हैं जबकि असल संख्या कहीं बहुत ज्यादा हो सकती है।

रूस में सबसे ज्यादा मामले राजधानी मॉस्को में सामने आए हैं। 30 मार्च से मॉस्को की तकरीबन 1 करोड़ 20 लाख की आबादी को घरों के भीतर रहने को कहा गया है। केवल जरूरी सामान खरीदने के लिए ही लोग घर से निकल सकते हैं वहीं कोरोना के खिलाफ सरकार के अभियान में शामिल लोगों को घरों से बाहर निकलने की छूट मिली है।

रूस में सबसे ज्यादा उन लोगों में कोरोना पॉज़िटिव पाया गया जो कि यूरोप के तमाम देश खासतौर से इटली से रूस लौटे। माना जा रहा है कि इटली और अमेरिका की ही तरह रूस में शुरुआत में हुई कोरोना टेस्टिंग को लेकर लापरवाही अब रूस पर भारी पड़ रही है। रूस ने यूरोप से आने वाले लोगों की जांच में तत्परता नहीं दिखाई जिसकी वजह से अब मामलों में तेज़ी आ रही है। खुद रूसी प्रशासन का एक वर्ग मानता है कि कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में काफी अंतर हो सकता है।