दिल्ली : कोरोना मामलों में लगातार आ रही गिरावट, 1151 नए संक्रमित जबकि 2120 हुए रिकवर, 15 की मौत

राजधानी दिल्ली में कोरोना से हालात बेहतर स्थिति में आ रहे हैं जहां लगातार मामलों में गिरावट देखने को मिल रही हैं। आज सोमवार को प्रदेश में 1151 नए संक्रमित मिले हैं जबकि 2120 मरीजों ने कोरोना को मात दी हैं। इस दौरान 15 मरीजों की संक्रमण की वजह से मौत हुई है। पिछले एक दिन में 43991 नमूनों की जांच की गई थी जिनमें 2.62 फीसदी नमूने कोरोना संक्रमित मिले हैं। हर दिन संक्रमित रोगियों की संख्या कम होने की वजह से कुल सक्रिय मामले भी घटकर 7885 रह गए हैं।

अस्पतालों को लेकर स्थिति देखें तो राजधानी के अलग अलग अस्पताल में 936 कोरोना मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 378 का उपचार आईसीयू में चल रहा है और 328 मरीजों को ऑक्सीजन देनी पड़ रही है। इनमें से 84 मरीजों की हालत अधिक गंभीर होने की वजह से इन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट दिया हुआ है। इनके अलावा 144 मरीजों का उपचार कोविड स्वास्थ्य केंद्र और दो मरीज कोविड निगरानी केंद्र में उपचाराधीन हैं।

विभाग से जानकारी मिली है कि राजधानी में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 30 हजार से नीचे आई है। अलग अलग जिलों में करीब 28980 इलाकों को सील किया हुआ है। कोरोना संक्रमण की पांचवीं लहर को लेकर करीब 45 दिन बाद दिल्ली को राहत मिली है। राजधानी के सभी जिले रेड जोन से बाहर आए हैं जो 10 फीसदी से भी अधिक संक्रमण दर होने के कारण पिछले वर्ष 31 दिसंबर से रेड जोन में चल रहे थे। हालांकि अभी भी चार जिले ऑरेंज जोन में हैं जहां संक्रमण पांच से 10 फीसदी के बीच है।