अजमेर : हर 100 व्यक्ति में से 10 लाेग मिल रहे पॉजिटिव, 111 नए संक्रमित और 3 ने गंवाई जान

अजमेर जिले में काेराेना संक्रमित नए मरीज मिलने व माैताें की संख्या का ग्राफ कुछ कम हाेता नजर अा रहा है। जिले में चिकित्सा विभाग की ओर से करवाई गई 1,230 काेविड संदिग्‍धों की सैंपलिंग में बुधवार काे 111 नए काेराेना के मरीज सामने आए हैं। सैंपलिंग का प्रतिशत देखें ताे 9.24% अभी भी सैंपलिंग में मरीज सामने आ रहे हैं यानी हर 100 व्यक्ति में से 10 लाेग पॉजिटिव मिल रहे हैं। जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 42,984 तक पहुंच गया है।

जेएलएन में अब तक ब्लैक फंगस के 16 मरीजों के हुए ऑपरेशन

जेएलएन अस्पताल की ईएनटी स्पेशल टीम द्वारा बुधवार काे ब्लैक फंगस के 16 मरीजों के ऑपरेशन किए जा चुके हैं। अधीक्षक डॉ. अनिल जैन ने बताया कि म्यूकोर माइकोसिस के सस्पेक्ट एवं पाॅजिटिव 31 मरीज भर्ती है। काेविड मरीजाें के लिए 254 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर भी तैयार हैं। जेएलएन में बुधवार काे 240 व सेटेलाइट चिकित्सालय में 28 बेड मरीजों के लिए खाली हैं। जेएलएन से 29 व सेटेलाइट से 2 मरीज डिस्चार्ज हुए।

राजस्थान की संक्रमण दर में 2 फीसदी का इजाफा, मिले 3,886 नए पॉजिटिव, 107 की गई जान

राजस्थान में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगाया गया जिसमें 13 मई से लगातार केसों में कमी आ रही है। बीते दिन बुधवार को राज्य में 3,886 नए संक्रमित केस मिले जबकि 107 लोगों की जान गई है। मंगलवार की तुलना में संक्रमण दर में 2 फीसदी का इजाफा हुआ है। हालांकि, लगातार रिकवरी बढ़ने से एक्टिव केसों की संख्या में कमी हुई है। बुधवार को 13,192 मरीज ठीक हुए जिससे प्रदेश में एक्टिव केस का आंकड़ा 78,126 रह गया. खास बात ये रही कि आज 33 में से 8 जिले ऐसे है जहां संक्रमण की दर 5 फीसदी से भी नीचे रही, जबकि 20 जिले ऐसे है जहां पॉजिटिव केसों की संख्या 100 से भी कम है।