सीकर : मिले 11 नए संक्रमित जबकि 24 हुए रिकवर, 156 हुए एक्टिव केस

कोरोना की दूसरी लहर अब नरम होती जा रही हैं जहां हर दिन संक्रमितो का आंकड़ा गिरता जा रहा हैं। जिले में शुक्रवार को 11 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इसी के साथ जिले में 24 मरीजों ने कोरोना को मात दी हैं जिसके बाद एक्टिव केस 156 हो गए हैं। सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि सीकर शहर, खंडेला व कूदन में एक-एक, पिपराली, श्रीमाधोपुर व दांता ब्लॉक में 2-2 नए मरीज आए हैं। जिले में शुक्रवार को 1390 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। आरसीएचओ डॉ. निर्मल सिंह ने बताया कि 1100 लोगों को पहली व 290 को दूसरी डोज लगाई गई।

राजस्थान में कोरोना संक्रमण पड़ने लगा फीका, 150 नए मामले और गई नौ लोगों की जान

राजस्थान में कोरोना संक्रमण सुस्त पड़ने लगा हैं जहां 2 मई को सर्वाधिक 18298 संक्रमित मिले थे और अब बीते दिन सिर्फ 150 मामले सामने आए हैं। वहीं इस घातक संक्रमण से नौ और लोगों की मौत हो गयी। आंकडों के अनुसार इस दौरान राज्य में 620 लोग संक्रमण से ठीक हुए। इसके बाद सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 3783 पहुंच गई। राज्य में अब तक इस संक्रमण से 8884 लोगों की मौत हो चुकी है। राजस्थान के लिए अच्छी खबर है। 22 जिले एक साथ डेल्टा वैरिएंट को हराकर कोरोना फ्री होने की दहलीज हैं। 22 जिलों में एक्टिव रोगी सौ से कम हो चुके हैं।