बाड़मेर : संक्रमण घटकर मिले 101 नए मामले, रिकवर हुए 203 मरीज, एक ने गंवाई जान

बाड़मेर में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार घटता जा रहा है। करीब सात दिन पहले तक एक दिन में 400-500 केस आते थे अब नए पॉजिटिव केस घटकर 100 के आसपास हो गए हैं। सोमवार को 101 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए तो इससे डबल 203 रोगी रिकवर हुए हैं। एक रोगी की मौत हुई है। जिले में सोमवार को प्राप्त 1355 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में 101 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं। इसमें से 1254 नेगेटिव आए हैं। 203 मरीज रिकवर हुये हैं। एक्टिव केस घटकर 1179 हो गये हैं एवं एक मरीज की मृत्यु हो गई। नए मामलों के साथ ही जिले में अप्रैल 2020 से अब तक 15413 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। 467 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये हैं।

राजस्थान: 12 से बढ़कर 18 फीसदी हुई संक्रमण दर, गई 103 लोगों की कोरोना से जान

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 5 हजार से कम मरीज सामने आए। राज्य में 4414 नए संक्रमित केस मिले, जबकि 103 लोगों की मौत हुई। राज्य में भले ही कोरोना केस कम हुए है लेकिन इसके पीछे कारण टेस्टिंग बहुत कम होना है। राज्य में आज 24,370 लोगों के सैंपल की जांच हुई है। आज मिले मरीजों के बाद संक्रमण की दर में जबरदस्त इजाफा हुआ है और यह 12 से बढ़कर 18 फीसदी पर पहुंच गई। राजस्थान में रिकवरी तेजी से होने लगी है। इसी का परिणाम है कि बीते 10 दिन के अंदर राज्य में 1 लाख 12 हजार 878 मरीज इस बीमारी से ठीक हो गए। 14 मई को प्रदेश में 2.12 लाख एक्टिव केस थे, जो बीते दिन तक कम होकर 99 हजार पर पहुंच गए। पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में 16,654 मरीज ठीक हुए है। राज्य में अभी भी मौत की संख्या में कोई खास कमी नहीं आई है। बीते दिन राज्य में कुल 103 लोगों की कोरोना से जान गई है। पिछले 10 दिन की रिपोर्ट देखें तो 1334 लोगों की कोरोना से जान चली गई।