श्रीगंगानगर : नए संक्रमितो और रिकवर होने वालों का आंकड़ा रहा समान, हुई 5 की मौत

शनिवार को कोरोना के 101 नए राेगी मिले। जिला अस्पताल में 5 उपचाराधीन राेगियाें की माैत हाे गई। मई महीने में अब तक जिले में 8790 रोगी मिल चुके हैं। शनिवार को जिले में 101 रोगी ही रिकवर हुए। जिले में एक्टिव रोगियों की संख्या 2270 है। श्रीगंगानगर के लिए चिंता का विषय यह भी है कि राज्य सरकार एक जून से कुछ जिलों को राहत देने पर विचार कर रही है, लेकिन उसमें श्रीगंगानगर शामिल नहीं है। कारण, श्रीगंगानगर की संक्रमण दर 5 फीसदी से ज्यादा है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, 5 फीसदी से ज्यादा संक्रमण दर होने का मतलब है वहां बीमारी अभी नियंत्रण में नहीं है।

जाे लाेग लाॅकडाउन में बेवजह बाहर घूमते पकड़े गए हैं, उनमें से 25 फीसदी के करीब काेराेना संक्रमण से ग्रसित पाए गए हैं। यह आंकड़ा सरकारी है और इतनी बड़ी संख्या में अकारण घूमते पकड़े गए लाेगाें के काेराेना पाॅजिटिव पाए जाने का मतलब है कि सड़काें पर सुपर स्प्रेडर सरेआम घूम रहे हैं। इनसे बचने का सही तरीका यही है कि घर से बाहर ही न निकला जाए। जिला मुख्यालय पर संस्थागत क्वारेंटाइन सेंटर 3 मई काे साधुवाली के निकट प्रेरणा नशा मुक्ति केंद्र शुरू किया गया था। इस केंद्र में 27 मई तक 190 लाेगाें काे पकड़कर संस्थागत क्वारेंटाइन करवाया जा चुका है। इन 190 लाेगाें के लिए गए आरटी पीसीआर नमूनाें में से 45 लाेग काेराेना पाॅजिटिव आ चुके हैं। ये सभी लाेग बिना किसी ठाेस कारण और प्रशासनिक अनुमति के सड़काें या पार्काें में टहलते पकड़े गए थे।

राजस्थान में 52 दिन बाद मिले सबसे कम 2,314 नए संक्रमित, 70 लोगों ने गंवाई जान

राजस्थान में कोरोना की स्थिति नियंत्रित नजर आ रही हैं जहां बीते एक सप्ताह में 54 फीसदी एक्टिव केस घटे हैं। शनिवार को राज्य में 52 दिन बाद संक्रमण की दर 5 फीसदी से भी नीचे दर्ज हुई। पूरे स्टेट में कोरोना के 2,314 नए केस मिले हैं, जबकि 70 लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है। एक्टिव केस भी कम होकर 56,628 पर पहुंच गए। वहीँ 8,108 मरीज ठीक भी हुए हैं जिससे रिकवरी रेट बढ़कर 93 फीसदी को पार कर गई। 22 मई को 1,22,330 एक्टिव केस थे, जो 65,702 कम होकर 56,628 पर पहुंच गए। 33 में से 15 जिले ऐसे हैं, जहां एक्टिव केस एक हजार से भी कम हो गए, जिसका सीधा असर जिलों में अस्पतालों में देखने को मिल रहा है।