राजसमंद : शादी में 11 की इजाजत और बुलाए 1000 मेहमान, अधिकारियों ने पहुंच वसूला 1 लाख का जुर्माना

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन लगाया हैं और गाइडलाइन तय की हैं जिसके मुताबिक शादी में 11 लोग ही शामिल हो सकते हैं और कोई बड़ा आयोजन नहीं किया जा सकता हैं। लेकिन कई लोग बेपरवाह गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं। इसका एक मामला सामने आया राजसमंद के रेलमगरा में सामने आया। जहां कोलपूरा गांव के मोहन जाट की बेटी की शादी में शादी में केवल 11 की इजाजत के बावजूद 1000 लोगों के खाने का आयोजन किया जा रहा था।

राजसमंद जिला प्रशासन को जैसे ही मोहनलाल के घर में हो रहे बड़े आयोजन की सूचना मिली। उपखंड अधिकारी मनसुख डामोर पुलिस प्रशासन के साथ मौके पर पहुंचे। जिला प्रशासन की कार्रवाई देख वहां मौजूद टेंट कर्मी मौके से भाग निकले। वहीं, उपखंड अधिकारी ने आयोजनकर्ता मोहनलाल के खिलाफ 1 लाख रुपए का जुर्माना लगा मौके पर ही वसूल भी किया। इसके साथ ही पुलिस ने मेहमानों के लिए बनकर तैयार दाल, बाटी, रायता नष्ट किया। साथ ही शादी समारोह के लिए सजाए गए शामियाने को भी हटवाया।

उपखंड अधिकारी मनसुख डामोर ने बताया कि मोहनलाल द्वारा शादी समारोह की अनुमति जिला प्रशासन से दी गई थी। जिसमें उसने सिर्फ 11 लोगों की मौजूदगी में बेटी की शादी करने की बात कही थी। जब जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। तब वहां 100 से अधिक लोग मौजूद थे। जबकि 1000 से अधिक लोगों के लिए भोजन तैयार हो रहा था। जिसके बाद मोहनलाल के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही हमने शादी समारोह में सम्मिलित होने वाले हलवाई टेंट व्यवसाई को भी पाबंद किया है। ताकि भविष्य में इस तरह के आयोजनों को रोका जा सके।