छत्तीसगढ़ : मृत्युभोज में शामिल हुए 100 लोगों को अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती, मामले की जांच जारी

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में बुधवार शाम को हिरण करने वाली घटना घटित हुई जिसमें मृत्युभोज में शामिल हुए 100 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मामला पिथौरा विकासखंड के अंसुला गांव का हैं। कलेक्टर ने बताया कि भोजन के करीब तीन घंटे बाद कुछ लोगों को बैचैनी और उल्टी आदि की समस्या होने लगी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। एक मेडिकल टीम को भी गांव में भेजा गया है। फिलहाल सभी लोगों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि फूड प्वाइजनिंग के सही कारण जानने के लिए जांच की जा रही है।

चिकित्सकों के अनुसार बीमार पड़े लोगों में फूड प्वाइजनिंग के लक्षण दिखाई दिए हैं। महासमुंद के कलेक्टर डोमन सिंह ने बताया कि ये लोग दिलीप साहू नामक एक शख्स की ओर से आयोजित दशगत्र (मृत्यु के 10वें दिन आयोजित होने वाला कार्यक्रम) पर भोज का आयोजन किया गया था। यहीं पर खाना खाने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। बीमार पड़ने के बाद 50 बच्चों समेत कुल 60 लोगों को दो अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और बाकी लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।