उदयपुर : लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाने वाल नजारा, बैंक तिराहे पर लगा 1 किलोमीटर लंबा जाम

कोरोना के इस दौर में सख्ती से लॉकडाउन कराया जा रहा हैं ताकि संक्रमण की चेन को तोडा जा सकें। लेकिन उदयपुर में टाउन हॉल के नजदीक बैंक तिराहे पर लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाने वाल नजारा देखने को मिला जहां लॉकडाउन में भी 1 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इस नज़ारे से जनता की लापरवाही साफ नजर आती हैं। इसके बाद मौके पर पहुंची सूरजपोल थाना पुलिस ने लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लापरवाह लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई भी की। पुलिस ने बताया कि लॉकडाउन लागू होने के बावजूद कुछ लोग सरकार द्वारा दी गई रियायत का हवाला देकर अभी कुछ लोग बाजारों में निकल रहे हैं। जिन्हें रोकने पर वह अस्पताल जाने या फिर घर का राशन खरीदने का हवाला देते हैं।

उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही मौत का आंकड़ा भी भयावह रूप ले रहा है। शहर में अब तक संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 54 हजार को पार कर गया है। वहीं 600 संक्रमित मरीजों की कोरोना की चपेट में आने के बाद मौत हो चुकी है। बावजूद इसके शहरवासियों की लापरवाही अब भी बदस्तूर जारी है। ऐसे में देखना होगा शासन प्रशासन शहर में बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर अब क्या कदम उठाते हैं।