कुवैत से हैदराबाद आ रही इंडिगो फ्लाइट की मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, बम से उड़ाने की मिली थी धमकी

इंडिगो की एक उड़ान को कुवैत से हैदराबाद आते समय बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके चलते फ्लाइट को मुंबई एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। यात्रियों और क्रू मेंबर की सुरक्षा को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की गई।

दिल्ली एयरपोर्ट को मिली धमकी


मिली जानकारी के अनुसार, यह धमकी ईमेल के माध्यम से दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन को भेजी गई थी। ईमेल के तुरंत बाद एयरपोर्ट सुरक्षा एजेंसियों में अलर्ट घोषित किया गया और इंडिगो की फ्लाइट को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंडिंग के लिए निर्देशित किया गया।

मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग का विवरण

FlightRadar24 की रिपोर्ट के अनुसार, इंडिगो की एयरबस A321-251NX फ्लाइट रात 1:56 बजे कुवैत से उड़ान भरकर हैदराबाद की ओर जा रही थी। धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद विमान को सुबह 8:10 बजे मुंबई में ही लैंड कराया गया। एयरपोर्ट और एयरलाइन कर्मचारियों ने तत्काल सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यात्रियों को सुरक्षित निकाला।

पहले भी मिल चुकी है धमकी

यह घटना हाल ही में पहली नहीं है। 23 नवंबर को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बहरीन से आ रही एक फ्लाइट को भी बम धमकी मिलने के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। दोनों मामलों में सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए यात्रियों और विमान को सुरक्षित रखा।