लगातार तीसरे दिन गिरे सोने-चांदी के दाम, जानें आज का नया भाव

वैश्विक आर्थिक परिस्थितियों और अमेरिकी नीतियों में बदलाव के संकेतों के बीच सोने-चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। शनिवार को भी यह सिलसिला जारी रहा और सोने-चांदी दोनों के दामों में मामूली कमी दर्ज की गई। फेस्टिव सीजन के करीब आने से यह बदलाव ग्राहकों के लिए राहत की खबर माना जा रहा है।

अंतरराष्ट्रीय घटनाओं का असर

हाल ही में अमेरिका में शटडाउन को लेकर उठे सवाल, अक्टूबर में फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में संभावित कटौती और टैरिफ को लेकर बढ़ते तनाव का सीधा असर कीमती धातुओं की कीमतों पर पड़ा है। यही वजह है कि सोने के भाव लगातार तीसरे दिन नीचे आए। शनिवार को 24 कैरेट सोना 65 रुपये सस्ता हुआ, जबकि शुक्रवार को चांदी 151 रुपये गिर गई।

रिकॉर्ड हाई से नीचे आई कीमतें


गौरतलब है कि 30 सितंबर को सोना अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया था। उस दिन सोने की कीमत 1,175 रुपये उछलकर 1,17,516 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई थी। जानकारों का कहना है कि रुपये की कमजोरी और अमेरिका में राजनीतिक-आर्थिक अस्थिरता के चलते सोने की कीमतों में अचानक उछाल देखने को मिला था। हालांकि अब विशेषज्ञ अनुमान जता रहे हैं कि आने वाले महीनों में कीमतें कुछ हद तक नरम पड़ सकती हैं।

सोने-चांदी का मौजूदा भाव

गुडरिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, आज भारत में 24 कैरेट सोना 65 रुपये घटकर 11,804 रुपये प्रति ग्राम पर आ गया। 22 कैरेट सोना 60 रुपये कम होकर 10,820 रुपये प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोना 49 रुपये की गिरावट के साथ 8,853 रुपये प्रति ग्राम पर दर्ज किया गया। इसी तरह शुक्रवार को चांदी का भाव 151 रुपये गिरकर 1,51,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया। दिलचस्प यह है कि जहां घरेलू स्तर पर दाम गिरे हैं, वहीं अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में सोने की कीमतों में अब भी तेजी बरकरार है, जिसके चलते निवेशक इसे सुरक्षित विकल्प मान रहे हैं।

शहरवार सोने की कीमत

आज मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, केरल, बेंगलुरु और पुणे में 24 कैरेट सोना 11,940 रुपये प्रति ग्राम और 22 कैरेट सोना 10,945 रुपये प्रति ग्राम मिल रहा है। चेन्नई में 24 कैरेट का भाव 11,946 रुपये और 22 कैरेट का 10,950 रुपये प्रति ग्राम है। वहीं, दिल्ली में आज सोने की कीमत सबसे ज्यादा रही—24 कैरेट सोना 11,955 रुपये प्रति ग्राम और 22 कैरेट सोना 10,960 रुपये प्रति ग्राम दर्ज किया गया।

ग्राहकों के लिए सुनहरा मौका


त्योहारी सीजन से ठीक पहले आई यह गिरावट आम लोगों के लिए सोना-चांदी खरीदने का शानदार मौका हो सकती है। हालांकि बाजार पर नजर रखने वाले विशेषज्ञ मानते हैं कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती मांग और घरेलू उपभोक्ताओं की खरीदारी की वजह से कीमतें फिर से ऊपर जा सकती हैं।