देश के हर नागरिक को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं। इन्हीं में से एक है ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY)’, जो देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना के रूप में जानी जाती है। इस योजना के तहत पात्र परिवारों को हर वर्ष 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाता है — ताकि किसी जरूरतमंद व्यक्ति को आर्थिक अभाव के कारण उपचार से वंचित न रहना पड़े।
हालांकि, अब भी लाखों लोग ऐसे हैं जिन्हें यह नहीं पता कि वे इस योजना के दायरे में आते हैं या नहीं। पहले पात्रता की जांच के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन और आसान हो चुकी है। कुछ ही मिनटों में आप घर बैठे यह पता कर सकते हैं कि आपका नाम योजना की सूची में शामिल है या नहीं। आइए जानते हैं पूरा तरीका —
इस तरह करें ऑनलाइन पात्रता जांचआयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in पर जाना होगा। वहां “Am I Eligible” नाम का एक विकल्प दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें और फिर अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर ओटीपी के माध्यम से लॉगिन करें। इसके बाद आपको अपने राज्य का नाम, परिवार के किसी सदस्य का नाम या राशन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा। कुछ ही सेकंड में स्क्रीन पर यह जानकारी मिल जाएगी कि आपका नाम योजना की पात्र सूची में है या नहीं। यदि आप पात्र पाए जाते हैं, तो वेबसाइट पर आपका नाम और परिवार के अन्य योग्य सदस्यों की जानकारी दिखाई देगी। यहीं से आप अपने आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।
इंटरनेट न हो तो ऐसे करें जांचअगर आपके पास इंटरनेट या स्मार्टफोन की सुविधा नहीं है, तो चिंता की बात नहीं। सरकार ने पात्रता जांचने के लिए दो टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं — 14555 और 1800-111-565।
इन नंबरों पर कॉल करके आप आधार नंबर या राशन कार्ड विवरण बताकर अपनी पात्रता की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या आयुष्मान मित्र से मदद लेंयदि आप चाहें तो नजदीकी CSC केंद्र या आयुष्मान मित्र से भी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। वे आपके विवरण को सिस्टम में डालकर तुरंत बता देंगे कि आपका नाम योजना की सूची में है या नहीं। जरूरत पड़ने पर वहीं से कार्ड बनवाने की प्रक्रिया भी पूरी की जा सकती है।