BJP कार्यालय के टाइपिस्ट की बेटी के विवाह में शामिल हुए अमित शाह, सोशल मीडिया पर चर्चा तेज

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बारे में अक्सर कहा जाता है कि ये संगठन अपने कार्यकर्ताओं और कर्मचारियों के सम्मान और सराहना के लिए हमेशा आगे रहते हैं। इसी भाव की एक जीवंत मिसाल हाल ही में देखने को मिली, जब भाजपा मुख्यालय में लंबे समय से टाइपिस्ट के पद पर कार्यरत रामधन की बेटी के विवाह समारोह में देश के गृह मंत्री अमित शाह स्वयं शामिल हुए। उनके पहुंचने से इस शादी की तस्वीरें पलभर में वायरल हो गईं और लोग इसे भाजपा की संगठनात्मक संस्कृति की मिसाल बता रहे हैं।

23 अगस्त को नई दिल्ली के द्वारका क्षेत्र में आयोजित इस विवाह समारोह में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम ने भी इस आयोजन में शिरकत की और अपनी ओर से विवाह की तस्वीरें साझा करते हुए रामधन के परिवार को शुभकामनाएं दीं।

यह घटना इस बात की याद दिलाती है कि भाजपा और आरएसएस में मात्र संगठनात्मक पद ही नहीं, बल्कि मानवीय संबंधों को भी अत्यधिक महत्व दिया जाता है। यह पहली बार नहीं है जब किसी राजनीतिक दल का शीर्ष नेता अपने कर्मचारी या कार्यकर्ता के पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल हुआ हो। कुछ समय पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हरियाणा में एक शादी में पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने पीएसओ की बेटी को शुभाशीर्वाद दिया था। पटना से हरियाणा तक उनकी यह यात्रा काफी चर्चा में रही थी।