फ्रिज की सफाई करना नहीं है आसान, इन तरीकों से करें यह काम


अच्छी सेहत के लिए जरूरी है कि भोजन स्वस्थ हो और इसके लिए बोजन के इस्तेमाल होने वाली सभी चीजें साफ-सुथरी होनी चाहिए। घर में कई उपकरण हैं जिन्हें भोजन के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं और इन्ही में से एक हैं फ्रिज जिसमें खाना स्टोर किया जाता हैं। ऐसे में जरूरी है कि समय-समय पर फ्रिज की सफाई की जाए ताकि उससे गंध ना आए और खाना सुरक्षित रहें। हांलाकि फ्रिज की सफाई करना लोगों को झंझट का काम लगता है जिसके चलते वे इसे करने से कतराते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लेकर आए हैं जिनकी मदद से फ्रिज की सफाई आसान होगी। तो आइये जानते हैं किस तरह करें फ्रिज की सफाई...

फ्रिज का दरवाजा साफ करें

फ्रिज के दरवाजे को आप किसी ऐसे सॉल्यूशन से धोएं जिससे उस पर निशान न पड़ सकें। वह देखने में गंदा न लग सके। इसके लिए आपको विनेगर और डिश वाश जेल को एक साथ मिला कर एक सॉल्यूशन तैयार कर लेना है। उससे फ्रिज का दरवाजा साफ करें। इसके बाद साफ कपड़े से फ्रिज के दरवाजे को पोंछ लें।

जिद्दी दागों को ऐसे करें साफ

अगर फ्रिज में कोई सब्जी गिर गई है या इसके द्वारा कोई जिद्दी दाग आपके फ्रिज में लग जाता है तो एक चम्मच विनेगर में बेकिंग सोडा मिक्स कर लें और कुछ समय के लिए छोड़ दें ताकि वह अच्छे से मिक्स हो सके। इसके बाद इस सॉल्यूशन को उन दागों पर लगाएं और उन्हें बाद में एक साफ स्पोंज को पानी में डूबा कर साफ कर लें।

गैस्केट को ऐसे करें साफ

गैसकेट को साफ करने के लिए विनेगर में थोड़ा सा पानी मिलाएं और एक अच्छा सा सॉल्यूशन बना लें। इसमें एक कपड़ा डुबो कर गैसकेट को वाइप करें और फिर किसी साफ कपड़े से पोंछ लें। इसके बाद आप एक ब्रश पर लेमन एसेंशियल ऑयल लगा कर इस भाग पर लगा दें ताकि उसकी रबर पर कोई प्रभाव न पड़े। इससे रबर वैसी की वैसी ही बनी रहेगी।

सभी सेक्शन को करें साफ

आपको फ्रिज के सभी अलग अलग भागों को एक साबुन के सॉल्यूशन से अच्छे से क्लीन करना चाहिए। इसके लिए सबसे पहले फ्रिज की सभी ट्रे और ड्रॉवर्स को एक साबुन के सॉल्यूशन में डाल दें और उन्हें कुछ समय तक ऐसे ही भीगते हुए रहने दें। इसके बाद उन्हें अच्छे से साफ कर लें। सॉल्यूशन में डालने के बाद आप इन्हें डिश वाश जेल के साथ भी धो सकती हैं और इसके बाद या तो उन्हें सूखने के लिए रख दें या फिर उन्हें किसी टिश्यू से वाइप कर लें।

इंटीरियर और एक्सटीरियर करें साफ

फ्रिज के इंटीरियर और एक्सटीरियर को साफ करने के लिए आपको एक कटोरे में डिश वाश जेल में पानी मिला कर एक सॉल्यूशन तैयार कर लेना है। एक स्पोंज को इस सॉल्यूशन में डाल कर सारे फ्रिज को साफ करें। फ्रिज के बाहर भी कई बार बहुत दाग धब्बे लग जाते हैं। इसलिए इसे भी ध्यान से साफ करना न भूलें। इसके बाद एक साफ कपड़े से सारे झागों को पोंछ दें।