इन बातों के लिए बच्चों को ना कहना सिखाएं, बहुत जरूरी है यह जानना

आज के समय में बच्चों से जुडी ऐसी कई खबरें सुनने को मिलती हैं जिनपर विश्वास कर पाना बहुत मुश्किल होता हैं। ऐसे में आपको सावधानी बरतने की जरूरत होती हैं, क्योंकि साव्धान्नी ही सुरक्षा हैं। आपकी आपके बच्चों को कई बातों को ध्यान में लाने की जरूरत होती हैं, जिनके लिए बच्चों को ना कहना सीखना चाहिए। तो आइये आज हम बताते हैं आपको वो बातें जिसके लिए ना कहना बच्चों को सिखाना चाहिए। इससे आपके बच्चों को सुरक्षित रहने में मदद मिलेगी।

* जब कोई छुना चाहे

छोटे बच्चों को इस बात की कोई समझ नही होती कि क्या गुड टच है और क्या बैड टच। वहीं, उसे यह भी बताएं कि किसी के गलत तरीके से छूने पर आपकी त्वचा को भी नुकसान पहुंच सकता है। बच्चों की सॉफ्ट स्किन को छूने से उसे इंफैक्शन भी हो सकती है। इस बात के लिए बच्चों को सिखाएं कि जब भी कोई छूने लगे तो उसे वह पहले ही न कह दे।

* न करे असंभव मदद

कई बार कोई रिश्तेदार बच्चे से मदद मांगते हैं। जैसे खाली बर्तन किचन में रखना, पानी पकड़ाना, उन्हें कार तक छोड़ना आदि यह सब बातें बच्चे के बस की नहीं होती। भला छोटा-सा बच्चा किसी की मदद कैसे कर सकता है। इन सब बातों में उसे न कहना सिखाएं ।

* चॉकलेट खाने से मना करना

चॉकलेट बच्चे की कमजोरी होती है। कुछ लोग उनकी कमजोरी को भांपते हुए उन्हें चॉकलेट का लालच देते है। इस तरह की चीजें बच्चे को नुकसान भी पहुंचा सकती हैं। इस सिचुएशन में उन्हें समझाएं कि वह पहले से ही ऐसे लोगों को न कह दे। इसमें कोई बुराई नहीं है।

* लिफ्ट लेने से करें मना


कई बार घर से बाहर बच्चे को अकेला देखकर लोग उसे लिफ्ट देने की कोशिश करते हैं। ऐसी स्थिति में बच्चे को ना कहना आना बहुत जरूरी है क्योंकि बच्चे का किसी अजनबी केे साथ जाना सही नही है।

* बच्चों को न हो खिलौनों का लालच

जब कोई बच्चे को खिलौने के लालच दे तो उसे न कहना आसान नहीं होता। बच्चा मना करे तो कोई बुरा नहीं मानता। ऐसे में बच्चे को शुरु से ही समझाएं कि खिलौने आप खुद लेकर देंगे। कोई दे तो उसे ना कहें।