Happy New Year Wishes 2025: नए साल पर अपनों को भेजें ये खास और दिल को छू लेने वाले संदेश

नया साल 2025 दस्तक देने वाला है और यह समय हर किसी के लिए नई शुरुआत, उम्मीदों और सपनों को साथ लेकर आता है। इस खास मौके पर हर व्यक्ति चाहता है कि आने वाला साल उनके जीवन में सकारात्मकता, खुशियां और नई उमंगें लेकर आए। नए साल पर परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जश्न मनाने के साथ ही शुभकामनाएं भेजने का भी खास रिवाज है। आप भी अपने प्रियजनों को इन खूबसूरत मैसेज के जरिए नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं भेज सकते हैं।

1. सूर्य की चमकती रहे आपकी लाइफ

तारों की तरह झिलमिलाता रहे आपका घर

आपको नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2025

2. साल की शुरुआत के साथ प्रार्थना करें

शिव-पार्वती के आशीर्वाद को अपने दिल व घर में भरने दें

नए साल 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं

3. रात का चांद आपको करें सलाम

तारों की आवाज करे आपको आदाब

पूरे परिवार को खुश रखने वाला

नए साल को हर पल में आपको रखे खुश

नए साल 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं

4. बीते साल की गलतियों को भूल जाएं


नववर्ष को प्यार व उम्मीदों के साथ अपनाएं

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2025

5. आपके मन की जितनी छिपी हैं इच्छाएं

आंखों में सजे हैं आपके जितने सपने

आने वाले नए साल में हो जाएं सारे पूरे

नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं।

6. नई सुबह नई उम्मीदों के साथ

मुबारक हो आपको नया साल 2025

ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ

7. नए साल में खुशियों आएं घर

नफरत दूर हो जाएं आपकी लाइफ से

हर किसी के दिल में हो ऐसी तमन्ना

8. आओ मिलकर करें नए साल की शुरुआत

हर पल को जी भर के सजाएं प्यार से

हर दर्द, हर गम, हर दुख को आप पीछे छोड़ दें

नववर्ष में आपके जीवन में भरे बस खुशियों का रंग

नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं।

9. आया नया साल और लाया ढेर सारी खुशियां

दूर हो जाएं गम और दूर हो जाए जुदाई

हर दिन में खुले मिठास, हर रात में रोशनी

साल 2025 में हर रात को आपकी हसीन

नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं।

10. नए साल में पूरे हो आपके सपने

अपनों का मिले खूब सारा प्यार

ढेर सारी खुशियां लेकर आपके लिए नया साल।

11. दिलों की धड़कनों को जोर से धड़कने दो,

जो सोये सोये से हैं अरमान, अब भड़कने दो

उठो और देखो खुशी से झूमकर आया है नया साल

खिला दो फूल तमन्नाओ को, महकने दो

नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

12. आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने,

और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,

यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,

आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं।

13. गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाए हैं,

गगन के पांव से घुंघरू चुरा के लाए हैं,

थिरकते कदमों से आया है आज नया साल

जो की तुम्हारे वास्ते खुशियां चुरा के लाया है

नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

14. गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाए हैं,

गगन के पांव से घुंघरू चुरा के लाए हैं,

थिरकते कदमों से आया है आज नया साल

जो की तुम्हारे वास्ते खुशियां चुरा के लाया है

नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

15. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,

सितारों ने आसमां से सलाम भेजा है,

हमने ये दिल से पैगाम भेजा है.

नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

16. इस नए साल में आपकी हर मुराद पूरी हो

और भगवान आपका दामन ढेर सारी खुशियों से भर दे

इन दुआओं के साथ आपको नया साल मुबारक हो!

17.मिजाज मस्ती का, खुशहाल नया लाया है,

सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है,

दिलो की ख्वाहिशों को और हवा दे देना

तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है

नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं।