देशभर में 14 सितंबर का दिन हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। आज ही का दिन है जब देश को आजदी मिलने के बाद साल 1949 में हिंदी को राजभाषा घोषित किया गया था और इसी उपलक्ष्य में हिंदी दिवस मनाया जाता हैं। हिंदी भाषा देश को एकता में बांधने का काम करती हैं। यह दिवस हमारे देश की संस्कृति को दिखाते हुए एकता और अखंडता को दर्शाता हैं और बताता है कि हिन्दुस्तानी हैं हम और हिंदी हमारी जुबान है। आज हम आपके लिए हिंदी दिवस के कुछ शुभकामना सन्देश लेकर आए हैं जिनकी मदद से इस दिन को और स्पेशल बनाया जा सकता हैं।
भारत माँ के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूँ मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूँ हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
हिन्दी की बिन्दी को मस्तक पे सजा के रखना है सर आँखो पे बिठाएँगे यह भारत माँ का गहना है हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
निज भाषा का नहीं गर्व जिसे क्या प्रेम देश से होगा उसे वही वीर देश का प्यारा है हिन्दी ही जिसका नारा है हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएंवक्ताओं की ताकत भाषा लेखक का अभिमान हैं भाषा भाषाओं के शीर्ष पर बैठी मेरी प्यारी हिंदी भाषा हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
हिंदी है हमारी मातृ भाषा हिंदी है हमें बड़ी प्यारी हिंदी की सुरीली वाणी हमें लगे हर पल प्यारी हिंदी दिवस की शुभकामनाएं