रिलेशनशिप में इन वजहों से होते हैं ज्यादातर झगड़े, जानें और दिखाएं समझदारी

पति-पत्नी का रिश्ता प्यार और नोंकझोंक से भरा रिश्ता होता हैं जिसमें आपकी प्यारी नोंकझोंक ही प्यार को बढ़ाने का काम करती हैं। लेकिन जब ये नोंकझोंक झगड़े में बदल जाती है तो बात बिगड़ सकती हैं। ऐसे में कोशिश की जानी चाहिए कि ऐसी नौबत ही ना आए कि झगड़े की शुरुआत हो। इन झगड़ों को रोकने के लिए आपको पता होना चाहिए कि इनकी वजहें क्या हैं। दोनों पार्टनर को मिलकर समस्या की जड़ को समझने का प्रयास करना चाहिए और इसे समय रहते दूर करना चाहिए। आप भी चाहते हैं कि आपका रिश्ता कभी खराब न हो तो यहां बताई जा रहीं इन गलतियों को भूलकर भी न करें।

समय के साथ हुए बदलाव

कई लोगों की यह आदत होती है कि वे शादी के शुरुआती दिनों में पत्नी को खूब सरप्राइज देते हैं, ढेर सारे गिफ्ट देते हैं, लेकिन बाद में उनका सरप्राइज देना बंद हो जाता है। ऐसे में महिलाओं को लगने लगता है कि उनका पति बदल गया है और यह अक्सर झगड़े का कारण बन जाता है। इसलिए इस बात का हमेशा ध्यान रखें।

निजी खर्चों को लेकर झगड़े

अगर पति और पत्नी दोनों कमाते हैं, तो उनके बीच कई बार पैसों के खर्च को लेकर झगड़े हो सकते हैं। अगर पति या पत्नी में से कोई एक ज्यादा खर्चीला है, तो झगड़े काफी बढ़ सकते हैं। इसलिए आप दोनों को मिलकर रुपए को जमा करने की योजना बनानी चाहिए और उसके हिसाब से पैसों की बचत करनी चाहिए। इसके बाद आप अपने शौक पूरे भी करें तो झगड़े की बात नहीं होगी।

पत्नी से ज्यादा दोस्तों को समय

कई लोगों की यह भी आदत होती है कि वे पत्नी से ज्यादा दोस्तों को समय देने लगते हैं। ऐसे में पत्नी के साथ क्वालिटी टाइम न बिताना मनमुटाव का कारण बन जाता है और झगड़े बढ़ने लगते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि पत्नी के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं और समय-समय पर दोस्तों के साथ भी एंजॉय करें।

शक़ करने की आदत होना

पति-पत्नी के बीच रिश्ते में विश्वास बहुत महत्वपूर्ण है। संदेह, शक़, धोखा जैसे शब्द पति-पत्नी के बीच झगड़े का कारण बनते हैं। बाहर काम करना, दूसरों के साथ मित्रता करना एक दूसरे के बीच शक के बीज बोना। प्रत्येक बात के लिए अपने साथी पर संदेह करना मूर्खतापूर्ण है और यही सब पति-पत्नी के बीच तनाव का कारण बन जाता है। ऐसे घरों में आये दिन पत्नी और पति का झगड़ा होता रहता है। यह देखा गया है कि कई शादियां ज़्यादातर इसी मूर्खतापूर्ण स्वभाव के कारण तलाक़ के कगार तक पहुँच जाती हैं।

आर्थिक ज़िम्मेदारियों का बोझ

आजकल महंगाई काफी बढ़ गई हैं, इसलिए घर पति-पत्नी दोनों के कमाने से चलता है। लेकिन अगर किसी परिवार में किसी एक पर आर्थिक बोझ ज्यादा हो, तो उसके स्वभाव में चिड़चिड़ाहट आ जाती है। इससे दोनों के बीच पैसों और घरेलू खर्चों को लेकर झगड़े होने की आशंका काफी बढ़ जाती है। ऐसे में आपको अपने पार्टनर की स्थिति को समझने का प्रयास करना चाहिए और उसे हर तरह से सपोर्ट करने की कोशिश करनी चाहिए।

रोमांस में कमी

कभी-कभी रोमांस का खत्म हो जाना भी पति-पत्नी के बीच झगड़े का कारण बन जाता है। रिश्ते में पहले जैसा प्यार न रहने से मनमुटाव बढ़ता है। इसलिए रोमांस के लिए भी समय निकालें, ताकि रिश्ते में प्यार की मिठास हमेशा बनी रहे।