UPUMS : 82 पदों के लिए अभ्यर्थी अब इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन, भर्ती की ये बातें भी जानें

उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (UPUMS) इटावा की ओर से ग्रुप C के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई थी। अब इसकी आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। जो अभ्यर्थी किसी कारणवश इस भर्ती के लिए अभी तक आवेदन नहीं कर सके हैं वे अब 4 सितंबर तक फॉर्म भर सकते हैं। पहले यह तारीख 24 अगस्त थी। आवेदन प्रक्रिया 3 अगस्त से शुरू हुई थी। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म UPUMS की ऑफिशियल वेबसाइट upums.ac.in पर जाकर भरा जा सकता है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देख लें।

ये है पोस्ट डिटेल

यूपीयूएमएस की ओर से कुल 82 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के 30 पद, स्टेनोग्राफर के 30 पद, जूनियर मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर के 3 पद, फार्मासिस्ट ग्रेड 2 के 10 पद, जूनियर साइकोथेरेपिस्ट के 5 पद और जूनियर ऑक्युपेशन थेरेपिस्ट के 4 पद पर भर्ती निकाली गई है।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का पदानुसार 10+2/बी फार्मा/संबंधित क्षेत्र में बैचलर डिग्री/सर्टिफिकेट आदि उत्तीर्ण होना आवश्यक है। कुछ पदों के लिए टाइपिंग का ज्ञान अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में छूट दी गई है। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के अनुसार की जाएगी।

ये है आवेदन फीस

इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 2360 रुपए एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी। एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह राशि 1416 रुपए है। एप्लीकेशन फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा की जा सकती है।

ऐसे करें आवेदन

- रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटupums.ac.inपर जाएं।
- अब रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाकर What's New पर क्लिक करें।
- इसके बाद 'Multiple Post Recruitment 2024' की लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया रजिस्ट्रेशन लॉग इन आईडी बनाएं। फिर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना शुरू करें।
- सभी डिटेल्स को ध्यान से भरें और फीस पेमेंट से पहले सारी डिटेल्स अच्छे से पढ़ लें।
- अब रजिस्ट्रेशन फीस पेमेंट करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट भी निकाल लें।