IAF : अग्निवीर वायु चयन परीक्षा के लिए उम्मीदवार अब इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन

भारतीय वायु सेना (IAF) ने अग्निवीर वायु चयन परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरने की समय सीमा बढ़ा दी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर 4 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले ऑनलाइन आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 28 जुलाई थी। परीक्षा 18 अक्टूबर को होगी।

ये है शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों को केंद्रीय, राज्य और केंद्रशासित प्रदेश द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्डों से गणित, भौतिकी और अंग्रेजी के साथ इंटरमीडिएट/10+2/समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसमें कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक और अंग्रेजी में 50% अंक हों। निर्धारित शारीरिक मानदंड भी पूरे करने होंगे।

ये है आयु सीमा

उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 17.5 वर्ष और अधिकतम 21 वर्ष तक होनी चाहिए। इसका मतलब है कि उनका जन्म 2 जुलाई 2004 से लेकर 3 जनवरी 2008 के बीच होना चाहिए।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन करने के लिए सभी कैंडिडेट्स को समान रूप से 550 रुपए शुल्क देना होगा। इसमें जीएसटी अमाउंट भी जोड़ा जाएगा। ये पैमेंट केवल ऑनलाइन किया जा सकता है। यानी इसे आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग आदि किसी माध्यम से ही करें।

ऐसे होगा चयन

भारतीय वायु सेना अग्निवीरवायु चयन प्रक्रिया में तीन चरण शामिल होंगे। पहला चरण एक कंप्यूटर-आधारित परीक्षण (CBT) होगा, इसके बाद दूसरे चरण में शारीरिक फिटनेस परीक्षण (PFT) और अनुकूलन क्षमता परीक्षण 1 और 2 और तीसरे चरण में एक चिकित्सा परीक्षा होगी।

मिलेगी इतनी सैलरी

चयन होने वाले कैंडिडेट्स को पहले साल हर महीने 30000 रुपए सैलरी मिलेगी। इसमें 9000 रुपए Corpus Fund के तौर पर कटेगा। ऐसे में पहले साल इन हैंड सैलरी 21000 रुपए की होगी। दूसरे साल 10% बढ़ोतरी के साथ 33000 रुपए सैलरी हो जाएगी। इसी तरह हर साल 10% सैलरी बढ़ेगी।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले उम्मीदवार अग्निवीर की आधिकारिक वेबसाइटagnipathvayu.cdac.inपर जाएं।
- होम पेज पर Latest Vacancies के लिंक पर क्लिक करें।
- Airforce Agniveer Vayu Selection Test 2024 के लिंक पर जाएं।
- अगले पेज पर Register Here के लिंक पर जाएं।
- मांगी गई डिटेल्स से पहले रजिस्ट्रेशन करें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर कर सबमिट कर दें।