HURL में इन 80 वेकेंसी के लिए कैंडिडेट्स की होगी जोर-आजमाइश, जानें भर्ती से जुड़ी खास बातें

हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (HURL) ने मैनेजर, इंजीनियर, ऑफिसर आदि पदों पर 80 वेकेंसी निकाली है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट hurl.net.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 21 अप्रैल से शुरू हो चुकी है और 20 मई तक जारी रहेगी।

ये है पोस्ट डिटेल

मैनेजर/(L2) कॉन्ट्रेक्ट और मैटिरियल - 3
मैनेजर/(L2) केमिकल (O&U) - 2
मैनेजर/(L2) केमिकल (अमोनिया) - 2
मैनेजर/(L2) केमिकल (यूरिया) - 3
मैनेजर/(L2) केमिकल (प्रोसेस सपोर्ट) - 2
मैनेजर/(L2) मार्केटिंग - 6
इंजीनियर/(L-1) केमिकल (यूरिया) - 8
इंजीनियर/(L-1) केमिकल (अमोनिया) - 8
इंजीनियर/(L-1) रासायनिक (O&U) - 8
इंजीनियर/(L-1) इंस्ट्रूमेंटेशन - 10
ऑफिसर/(L-1) सिक्योरिटी - 2
ऑफिसर/(L1) मार्केटिंग - 5
ऑफिसर/(L1) कॉन्ट्रेक्चुअल और मैटिरियल्स - 4
ऑफिसर/(L1) फाइनेंस - 3
मैनेजर(L2) फाइनेंस - 2
मुख्य मैनेजर-(एल3) फाइनेंस - 2
कॉन्ट्रेक्चुअल आधार
सहायक मैनेजर/(एल1) एफटीसी - 1
सहायक मैनेजर/(एल1) एफटीसी - 1
सहायक मैनेजर/(एल1) एफटीसी - 5
अधिकारी/(एल1) एफटीसी - 3

ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

अधिकांश पदों के लिए इंजीनियरिंग डिग्री मांगी गई है। इसके अलावा 2 से 12 साल का अनुभव भी मांगा गया है। विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें। मैनेजर के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 और अधिकारी की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तय की गई है।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT), ट्रेड टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा के आधार पर होगा।

मिलेगी इतनी सैलरी

जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन होने पर सैलरी के तौर पर 29000 रुपए से लेकर 40800 रुपए तक का भुगतान किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- ऑफिशियल वेबसाइटhurl.net.inपर जाएं।
- HURL Executive, Application लिंक पर क्लिक करें।
- जरूरी डिटेल्स दर्ज करके डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें।
- इसका प्रिंट आउट लेकर रखें।