DRDO : DMRL ने ITI अप्रेंटिसशिप के 127 पदों के लिए आमंत्रित किए ऑनलाइन आवेदन

डिफेंस रिसर्च एंड डवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) के एक पार्ट डिफेंस मेटलर्जिकल रिसर्च लेबोरेटरी (DMRL) ने ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आईटीआई अप्रेंटिसशिप के 127 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया 1 मई से शुरू हो चुकी है। इस भर्ती के माध्यम से फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट जैसे विभिन्न ट्रेडों में भर्ती की जाएगी। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें। उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें। आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मई निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों कोwww.apprenticeshipindia.orgपर अधिसूचना लिंक में दिए गए Google फॉर्म को पूरा करना होगा।

ये है पोस्ट डिटेल

फिटर - 20 पद
टर्नर - 8 पद
मशीनिस्ट - 16 पद
वेल्डर - 4 पद
इलेक्ट्रीशियन - 12
इलेक्ट्रॉनिक्स - 4 पद
कोपा - 60 पद
कारपेंटर - 2 पद
बुक बाइंडर - 1 पद

ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

आवेदकों के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास सर्टिफिकेट होना चाहिए। केवल वे उम्मीदवार जिन्होंने एनसीवीटी और एससीवीटी से आईटीआई से आईटीआई पास सर्टिफिकेट हासिल किया है, वे इस पद आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष रखी गई है।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटwww.apprenticeshipindia.orgपर जाएं।
- इसके बाद होम पर ‘DMRL DRDO recruitment 2024’ लिंक पर क्लिक करें।
- अब जरूरी डिटेल्स दर्ज करते हुए आवेदन फॉर्म को भरना शुरू करें।
- फिर मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स सबमिट करें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें।
- चाहें तो फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट ले सकते हैं।