हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन (HSSC) की ओर से प्राइमरी टीचर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती का एलान किया गया है। जो भी अभ्यर्थी इस में शामिल होना चाहते हैं वे 12 अगस्त से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से जेएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.hssc.gov.in/पर जाकर ही भरा जा सकेगा। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 21 अगस्त है। फीस 23 अगस्त तक जमा कराई जा सकती है।
ये है पोस्ट डिटेलइस भर्ती अभियान के जरिए राज्य में 1456 जूनियर बेसिक प्रशिक्षण (JBT) शिक्षकों के पद भरे जाएंगे। इनमें 607 पद सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए, 300 अनुसूचित जाति (SC) के लिए, 242 पिछड़ा वर्ग A (BCA) के लिए, 170 पिछड़ा वर्ग B (BCB) के लिए और 71 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए शामिल हैं। इसके अतिरिक्त पूर्व सैनिकों (ESM) के लिए विभिन्न श्रेणियों में रिक्तियां आरक्षित हैं, जिनमें 50 सामान्य, 6 अनुसूचित जाति, 5 BCA और 5 BCB शामिल हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाउम्मीदवारों के पास कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं कक्षा (इंटरमीडिएट परीक्षा) और प्राथमिक शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा होना चाहिए। जिन उम्मीदवारों ने हिंदी/संस्कृत के साथ अपनी 10वीं कक्षा या हिंदी विषय के साथ 12वीं/बीए/एमए किया है, वे भी हरियाणा प्राथमिक शिक्षक पदों के लिए पात्र हैं। जिन उम्मीदवारों ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) या स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) पास की है और उनके पास प्रमाण पत्र है, वे जारी रिक्तियों के लिए पात्र हैं। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को ऊपरी आयु में छूट दी जाएगी।
ये है आवेदन शुल्कजनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को 150 रुपए जमा करना होगा। हरियाणा राज्य के सामान्य श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों को 150 रुपए एवं महिला उम्मीदवारों को 75 रुपए जमा करना होगा। इसके अतिरिक्त हरियाणा राज्य से आने वाले एससी/ईडब्ल्यूएस/ईबीसी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 35 रुपए एवं महिला उम्मीदवारों के लिए 18 रुपए आवेदन शुल्क है।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.hssc.gov.in/पर जाएं।
- होमपेज पर ऑनलाइन पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
- फिर उम्मीदवार मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें।
- इसके बाद जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।