कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों के लिए वेकेंसी निकाली है। जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in के माध्यम से एप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया जारी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 28 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। कुल 22 पदों पर भर्तियां की जाएगी। इनमें 6 पद प्रोफेसर और 16 पद एसोसिएट प्रोफेसर के हैं।
ये है आयु सीमा
ईएसआईसी भर्ती 2024 के लिए जो कोई भी एप्लाई करना चाहते हैं, उनकी अधिकतम आयु सीमा 69 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए तभी वे इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य माने जाएंगे।
ये है आवेदन शुल्क
एससी/एसटी/महिला उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना है यानी उन्हें पूरी तरह से छूट दी गई है। अन्य श्रेणी के कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फीस के रूप में 300 रुपए का भुगतान करना होगा। ऐसे होगा चयन
ईएसआईसी भर्ती 2024 के आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन इंटरव्यू में उनके परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू 29 अगस्त को होगा।
मिलेगा इतना वेतन
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन इन पदों के लिए होता है, उसकी सैलरी तय है। प्रोफेसर को 211878 रुपए और एसोसिएट प्रोफेसर को 140894 रुपए प्रति माह मिलेंगे।