RITES : भर्ती अभियान के तहत होगी 60 पदों पर बहाली, जारी है आवेदन प्रक्रिया, ये भी जानें

RITES लिमिटेड ने असिस्टेंट हाईवे इंजीनियर, असिस्टेंट ब्रीज/स्ट्रक्चरल इंजीनियर और क्वालिटी कंट्रोल इंजीनियर के पदों के लिए वेकेंसी निकाली है। जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे राइट्स की आधिकारिक वेबसाइट rites.com पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 13 नवंबर से चल रही है। जो कोई भी आवेदन करने का मन बना रहे हैं, वे 6 दिसंबर तक एप्लाई कर सकते हैं। राइट्स लिमिटेड ने इस भर्ती अभियान के लिए सभी श्रेणियों को आवेदन शुल्क से छूट दी है।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 60 पदों पर बहाली की जाने वाली है।

असिस्टेंट हाईवे इंजीनियर - 34 पद
असिस्टेंट ब्रीज/स्ट्रक्चरल इंजीनियर - 6 पद
क्वालिटी कंट्रोल इंजीनियर - 20 पद

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

असिस्टेंट हाईवे इंजीनियर के लिए सिविल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री या समकक्ष या सिविल में इंजीनियरिंग बैचलर डिग्री या समकक्ष या सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या समकक्ष असिस्टेंट ब्रीज/स्ट्रक्चरल इंजीनियर के लिए सिविल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री या समकक्ष या सिविल में इंजीनियरिंग बैचलर डिग्री या समकक्ष या सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या समकक्ष क्वालिटी कंट्रोल इंजीनियर के लिए सिविल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री या समकक्ष या सिविल में इंजीनियरिंग बैचलर डिग्री या समकक्ष या सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या समकक्ष होना चाहिए। आवश्यक अधिकतम आयु सीमा ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि यानी 06.12.2024 तक 40 वर्ष होनी चाहिए।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। वॉक-इन इंटरव्यू 02.12.2024 से 06.12.2024 तक पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आयोजित किए जाएंगे।

मिलेगा इतना वेतन

असिस्टेंट हाईवे इंजीनियर के लिए चयन होने पर 20696–25504 रुपए प्रति माह, असिस्टेंट ब्रीज/स्ट्रक्चरल इंजीनियर बनने पर 20696–25504 रुपए प्रति माह और क्वालिटी कंट्रोल इंजीनियर के लिए चयन होने पर 20696–25504 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा।