सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार https://centralbankofindia.co.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 18 नवंबर से शुरू हो गए हैं। लास्ट डेट 3 दिसंबर है। चयनित उम्मीदवारों को मुंबई/नवी मुंबई/हैदराबाद में तैनात किया जाएगा।
ये है पोस्ट डिटेलसेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एसओ भर्ती 2024 के तहत कुल 253 उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। इनमें से 10 वेकेंसी सीनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल IV में चीफ मैनेजर के लिए, 56 मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड स्केल III में सीनियर मैनेजर के लिए, 162 मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड स्केल II में मैनेजर के लिए और 25 वेकेंसी जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल I में असिस्टेंट मैनेजर के लिए हैं। सामान्य वर्ग के लिए 105, ओबीसी के लिए 68, एससी के लिए 37, एसटी के लिए 18 और ईडब्ल्यूएस के लिए 25 पद शामिल हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाइस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का संबंधित स्ट्रीम या विषय में स्नातक या पीजी या प्रोफेशनल डिग्री (पदों के अनुसार अलग-अलग) उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थियों के पास निर्धारित वर्ष का कार्यानुभव होना भी आवश्यक है। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु पदानुसार 23/27/30/34 एवं अधिकतम आयु 27/33/38/40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
ये है आवेदन शुल्कउम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 850 रुपए + GST शुल्क जमा करना होगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी एवं महिला वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपए + GST शुल्क तय किया गया है।
ऐसे होगा चयनउम्मीदवार का चयन ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म टेस्ट/परिदृश्य-आधारित टेस्ट और व्यक्तिगत साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। केवल पात्रता मानदंड को पूरा करने से उम्मीदवार को टेस्ट या साक्षात्कार के लिए बुलाया नहीं जा सकता है। ऑनलाइन टेस्ट 14 दिसंबर को होगा और इंटरव्यू का आयोजन जनवरी के दूसरे सप्ताह में किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटcentralbankofindia.co.inपर जाएं।
- यहां रिक्रूटमेंट में जाकर भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- अब नए पेज पर पहले Click here for New Registration पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेलभरकर पंजीकरण कर लें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल, फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर अपलोड करें।
- अंत में उम्मीदवार निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।