भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की ओर से कॉन्स्टेबल फायरमैन के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। बुधवार (21 अगस्त) को जारी अधिसूचना के मुताबिक देश के विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कुल 1130 कॉन्स्टेबल फायरमैन की भर्ती अस्थायी आधार पर की जानी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक भर्ती पोर्टल cisfrectt.cisf.gov.in पर एप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 31 अगस्त से शुरू होनी है। लास्ट डेट 30 सितंबर (रात 11 बजे) है।
ये है पोस्ट डिटेलरिक्त पदों में 466 पद जनरल कैटेगरी के हैं। वहीं 114 ईडब्ल्यूएस, 153 एससी, 161 एसटी और 236 ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित रखे गए हैं। जल्द ही इस भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर दिखेगा।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाउम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही उनकी आयु 30 सितंबर 2024 को 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा छूट केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी।
ये है आवेदन शुल्कआवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क 100 रुपए का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि SC, ST और ESM वर्गों के उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए शुल्क नहीं भरना है।
ऐसे होगा चयनउम्मीदवारों को चयन से पहले विभिन्न चरणों से गुजरना होगा। उनका चयन पीईटी, पीएसटी, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, रिटन एग्जाम और मेडिकल टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
मिलेगा इतना वेतनसीआईएसएफ के कॉन्स्टेबल फायरमैन पदों पर सलेक्ट होने पर कैंडिडेट को महीने के 21700 से लेकर 69100 रुपए तक सैलरी दी जाएगी। यह पे स्केल 3 के मुताबिक है। साथ ही चुने गए कैंडिडेट्स को दूसरे अलाउंस भी दिए जाएंगे।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटhttps://cisfrectt.cisf.gov.inपर जाएं।
- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ऑनलाइन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें।
- सभी डिटेल्स दर्ज करें। फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें।
- आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।