अरुणाचल प्रदेश में ग्रेड सी पदों पर भर्ती निकली है। अरुणाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (APSSB) ने संयुक्त माध्यमिक स्तरीय परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। एप्लीकेशन प्रोसेस को आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू किया गया है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट apssb.nic.in पर जाकर ग्रेड सी पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 19 अगस्त से शुरू हो चुके हैं और लास्ट डेट 9 सितंबर है। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 452 पदों को भरा जाएगा। सलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को लेवल 1 के तहत 18000- 56900 रुपए प्रति माह सैलरी मिलेगी।
ये है आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले APST उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपए और सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 200 रुपए तय किया गया है। बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (PwBD) को परीक्षा शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। ये डॉक्यूमेंट्स हैं जरूरी
इन रिक्तियों के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों को एक फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पैन कार्ड/कोई भी सरकारी अधिकृत फोटो पहचान दस्तावेज) प्रदान करना आवश्यक है। परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ एक ही आईडी कार्ड (मूल प्रति) ले जाना होगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटapssb.nic.inपर जाएं। - इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर APSSB CSLE 2024 वाले लिंक पर क्लिक करें। - फिर खुद को रजिस्टर करें और इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें। - एप्लीकेशन फॉर्म को भरने के बाद उसे सबमिट कर दें। - आखिरी में उम्मीदवार फॉर्म डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट ले लें।